UP Politics: 'सपा दुष्कर्मियों का बड़ी बेशर्मी के साथ कर रही समर्थन, ये वही लोग हैं, जो...'- सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर अयोध्या और कोलकाता रेप केस को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि ये आरोपियों का समर्थन कर रहे हैं.
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने अयोध्या दौरे पर रविवार को पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रोजगार मेला एवं युवा सम्मेलन के अंतर्गत युवाओं को नियुक्ति-पत्र वितरण किया. स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को टैबलेट भी दिया. इस दौरान उन्होंने अयोध्या रेप केस को लेकर समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
सीएम योगी ने कहा कि हमारा युवा हमारी प्रगति का मापक है, भारत के सशक्तिकरण का माध्यम है. पिछले 7 वर्षों में प्रदेश ने अपना परसेप्शन बदला है. लेकिन सपा का चरित्र ही ऐसा हो गया है, इसीलिए दुष्कर्मियों का बड़ी बेशर्मी के साथ वे लोग समर्थन कर रहे हैं. ये वही लोग हैं, जो दुष्कर्मियों के लिए कहते थे कि 'लड़के हैं, गलती कर देते हैं'.
Bulandshahr Road Accident: प्राइवेट बस और पिकअप में टक्कर, 10 की मौत, 27 घायल, 4 की हालत गंभीर
बेशर्मी के साथ कर रहे जल्लादों का समर्थन- सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये वही लोग हैं, जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थीं, श्री अयोध्या धाम को लहूलुहान किया था. ये वही लोग हैं, जो बड़ी बेशर्मी से एक महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत पर उन जल्लादों का समर्थन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये वही लोग हैं, जो एक पिछड़ी जाति की बेटी के साथ हुई हैवानियत पर उन दुष्कर्मियों के साथ खड़े हैं, कहते हैं कि निर्दोष हैं.
उन्होंने कहा कि जिन्होंने हर अपराधी को निर्दोष साबित करना अपने जीवन का लक्ष्य मान लिया है. लेकिन बहनो-भाइयो, यह यूपी में नहीं हो पाएगा. उन्होंने वर्तमान कार्यक्रम के संदर्भ में कहा कि 10 लाख MSME यूनिट्स लगाने के साथ ही 50 लाख नौजवानों को सीधे-सीधे नौकरी और रोजगार की गारंटी इसके माध्यम से प्राप्त होगी.
सीएम योगी इससे पहले शनिवार को वाराणसी के दौरे पर थे. बीते करीब एक सप्ताह के अंदर मुख्यमंत्री का यह दूसरा अयोध्या का दौरा है. बता दें कि अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी की रणनीति को धार देने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री के पास है.