लखनऊ, एबीपी गंगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए. सीएम योगी सोमवार को अपने आवासा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर रहे थे. उन्होंने आने वाले त्योहारों पर शांति बनाए रखने के लिए भी समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने जिला और थाना स्तर के टॉप 10 अपराधियों पर कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि अपराधियों से सांठगांठ करने वाले पुलिसकर्मियों की भी पहचान की जाए।


सीएम योगी ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है. ऐसे में प्रदेश में अव्यवस्था और अराजकता फैलाने वालों को माफ नहीं किया जाएगा. सीएम ने कहा कि समाज विरोधी व राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ समय से कार्रवाई हो जानी चाहिए. साथ ही अपराधियों से साठगांठ रखने वाले कर्मियों को भी चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

टॉप टेन पर चले डंडा
सीएम ने कहा कि जिले और थाना के स्तर पर टॉप-10 की सूनी में दर्ज अपराधियों पर कानून का डंडा चलना चाहिए. उन्होंने बीट प्रणाली मजबूत करने और फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि अपराध होने पर हथियारों के लाइसेंस को सस्पेंड किया जाए. साथ ही हथियार जब्त किए जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा गो तस्करी, अवैध शराब, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जाति व जनजाति की महिलाओं और बालिकाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करे.

यूरिया की कालाबाजारी करने वालों पर लगे एनएसए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कहा कि खाद की कालाबाजारी कर किसानों के हितों से खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ एनएसए के अंतर्गत कार्रवाई हो. सीएम खाद के अवैध भंडारण के साथ कालाबाजारी को लेकर काफी नाराज हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार काफी सख्ती से पेश आएगी. ऐसा करने वालों के विरुद्ध तुरंत एनएसए की कार्रवाई करने में विलंब न हो.

ये भी पढ़ेंः

सीएम योगी ने लॉन्च किया NRI Portal, सात समंदर पार भी मिलेगी यूपी वाले को मदद

सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले बसपा विधायक रामवीर उपाध्याय, भाजपा में जाने की अटकलें तेज