UP News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरुवार को कहा कि देश वही है लेकिन नेतृत्व बदलने से देश के हर नागरिक के मन में नया विश्वास पैदा हुआ है. राजधानी लखनऊ (Lucknow) में विद्या भारती (Vidya Bharti) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि सरकार को संवेदनशील होना चाहिए और बिना किसी भेदभाव के योजनाओं को समाज के सभी वर्ग तक पहुंचाने के लिए काम करना चाहिए और हम राज्य में यही कर रहे हैं.


सीएम योगी ने कहा, 'देश वही है, नेतृत्व बदलने से देश के हर नागरिक के मन में कैसे नया विश्वास जागृत होता है और सरकार कैसे संवेदनशील होकर बिना भेदभाव के योजनाओं को समाज के हर तबके तक पहुंचाने का काम करती है, ये आज हमें दिख रहा है.'



सीएम योगी 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अंतर्गत विद्या भारती के कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिस दौरान उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश के हरेक नागरिक को ईमानदार होकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'हर एक व्यक्ति ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए आजादी के 'अमृत काल' को जीवन का ध्येय बनाकर कार्य करे. हमें एक सशक्त और समर्थ भारत का निर्माण करना होगा, तब भारत दुनिया का नेतृत्व करता हुआ दिखाई देगा.'



UP Corona Update: यूपी में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या एक हजार से नीचे आई, 24 घंटे में मिले इतने नए मरीज


'एकजुटता से हम बनते हैं दुनिया बड़ी ताकत'


वहीं, इस खास कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बंटी हुई आवाज को दुनिया दबा देती है इसलिए देश के नागरिकों को एकजुट होने की जरूरत है. सीएम योगी ने कहा, 'जब भारत जाति, मत-मजहब, क्षेत्र, भाषा और तमाम अन्य भागों में विभाजित होकर बोलता है, तब हमारी खंडित आवाज को दुनिया दबाने का कार्य करती है. जब 135 करोड़ की आबादी का भारत एक साथ बोलता है, तब वह दुनिया के सामने सबसे बड़ी ताकत बनकर खड़ा होता है.'


ये भी पढ़ें -


Gyanvapi Masjid Case: सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी कोर्ट की सुनवाई पर लगाई 20 मई तक रोक, कहा- दीवार गिराने का कोई आदेश ना दिया जाए