Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. इस चरण में घोसी लोकसभा सीट पर भी वोटिंग होने वाली है. इस सीट पर मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर एनडीए के उम्मीदवार हैं. उनके समर्थन में सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया है. 


सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुभासपा का चुनाव चिन्ह छड़ी यानी बुढ़ापे का सहारा छड़ी. देखो उसके बाप ने अभी से अपने बुढ़ापे का सहारा छड़ी अपने पुत्र को पकड़ाया है, ये छड़ी घोसी और मऊ के लिए सहारा बनेगी. साथ ही छड़ी एनडीए का सहारा बनेगी. इसी लिए आपको एक जून को विकास का सहारा बनना है. इसलिए आपको 31 मई तक हर घर जाना है. आपको चार दिनों में चालीस घर जाकर, उन 40 घरों में 150 से 200 वोटर होंगे. उन्हें वोट कराना है. 


Lok Sabha Election 2024: BJP और सपा के रणनीतिकारों की टेंशन, दोनों ओर की खलबली, बन गई अबूझ पहेली


ये नेता थे मौजूद
मुख्यमंत्री जब मंच से जनसभा को संबोधित कर रहे थे, उस दौरान उनके मंच पर अरविंद राजभर के अलावा मंत्री ओम प्रकाश राजभर और बीजेपी एमएलसी दारा सिंह चौहान भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि देश की जनता को मोदी जी की नीतियों पर विश्वास है, उनके नेतृत्व पर विश्वास है. गौरतलब है कि सातवें और अंतिम चरण के दौरान पूर्वांचल की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होने वाली है. इसके लिए चुनाव प्रचार हो रहा है.


बता दें कि घोसी लोकसभा सीट पर इस बार एनडीए गठबंधन के तहत सुभासपा ने अपना उम्मीदवार उतारा है. जबकि समाजवादी पार्टी ने यहां राजीव राय को अपना उम्मीदवार बनाया है. दूसरी ओर बीएसपी ने भीम राजभर को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर आगामी एक जून को वोट डालें जाएंगे और इसके बाद चार जून को वोटिंग होगी. सुभासपा को गठबंधन के तहत एक मात्र घोसी सीट मिली है.