प्रधानमंत्री जैसी चुस्त होगी सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा, इस वजह से हो रहा बदलाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की तर्ज पर योगी की सुरक्षा की जाएगी. इसके लिए यूपी कैबिनेट ने शुक्रवार को बाई सर्कुलेशन पास किया है.
![प्रधानमंत्री जैसी चुस्त होगी सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा, इस वजह से हो रहा बदलाव CM Yogi adityanath security will be more tightened up cabinet passed by circulation प्रधानमंत्री जैसी चुस्त होगी सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा, इस वजह से हो रहा बदलाव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/10133726/YogiSecurity.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ. सूबे के मुखिया और देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक योगी आदित्यनाथ को लगातार धमकियां मिलती रहती हैं. योगी की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर एजेंसियां भी कई बार आतंकी हमले का अलर्ट भी जारी कर चुकी है. यही वजह है कि अब उनकी सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है. सीएम योगी की सुरक्षा को और चाक-चौबंद करने का फैसला किया गया है. दरअसल, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की तर्ज पर योगी की सुरक्षा की जाएगी. इसके लिए यूपी कैबिनेट ने शुक्रवार को बाई सर्कुलेशन पास किया है.
बदलेगी अतिरिक्त वाहन की पोजीशन अब सीएम योगी के काफिले में चलने वाले अतिरिक्त वाहन की पोजीशन बदली जाएगी. दरअसल, अतिरिक्त वाहन इमरजेंसी के लिए रिजर्व रहता है और ये फ्लीट वाहनों के बीच ही चलता है. मौजूदा समय में पीएम मोदी की सुरक्षा में चलने वाले वाहनों में ही अतिरिक्त वाहन की पोजीशन बदली जाती है. इस खास बदलाव को सीएम योगी की सुरक्षा की ग्रीन बुक में दर्ज किया जाएगा. कहा जा रहा है कि सुरक्षा मुख्यालय के अधिकारियों ने पीएम मोदी की सुरक्षा की ब्लू बुक के अध्ययन किया था जिसके बाद उन्होंने इस बदलाव की सिफारिश की थी. खबर के मुताबिक, इससे पहले साल 2017 में योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा-व्यवस्था के लिए ग्रीन बुक का रिव्यू किया गया था.
सीएम योगी पर आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए अक्सर उनकी सुरक्षा की समीक्षा की जाती है. इससे पहले एसपीजी की तर्ज पर अब यूपी में स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप (एसएसजी) का गठन किया गया. एसएसजी में पीएसी और एटीएस के कमांडो शामिल किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:
UP: माफिया अतीक अहमद के बाद अब छोटा राजन के गुर्गे के आशियाने पर चला सरकारी बुलडोज़र
यूपी में फिर सोशल इंजीनियरिंग के सहारे BSP, तेज हुई ब्राम्हणों को खींचने की मुहिम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)