CM Yogi Gorakhpur Visit: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दो दिनों से अपने गृह जिले गोरखपुर (Gorakhpur) के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने गोरखपुर में 'जनता दर्शन' में लोगों की समस्याएं सुनी. इसके बाद सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) पहुंचे. यहां उन्होंने पहले गौशाला में गाय को चना और गुड़ खिलाकर गो सेवा की.
सीएम योगी अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं. इस दौरान वे मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. वहां मंदिर की गौशाला से सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें सीएम योगी गायों को चारा और गुड़ खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि कोई पहला मौका नहीं है, सीएम योगी अकसर गोरखनाथ मंदिर जाते हैं तो वे गौशाला में गायों को खिलाते हुए नजर आते हैं.
Watch: सपा में क्या होगा शिवपाल सिंह यादव का रोल, खुलकर दिया जवाब, अपने इस फैसले को बताया अंतिम
रैन बसेरों में कंबल वितरण
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को देर शाम गोरखपुर रेलवे स्टेशन के समक्ष रेलवे स्टेशन रैन बसेरा पहुंचे. यहां पर रुकने वाले लोगों का हाल लिया और कंबल वितरण किया. इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री ने जरूरतमंदों के लिए रैन बसेरे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे. उन्होंने रैन बसेरों की व्यवस्था का जिलाधिकारी निरीक्षण करने और अलाव की समुचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया था.
सीएम योगी ने कहा था, "कंबल खरीद में स्थानीय बुनकरों, उत्पादकों को वरीयता दी जाए और गुणवत्ता से समझौता न किया जाए. निराश्रित, जरूरतमंद लोगों को वितरित किये जाने के लिए सभी जिलाधिकारी कंबलों की खरीद समय से पूरी कर लें. कंबल गुणवत्तापरक हों, उनकी मूल्य में एकरूपता सुनिश्चित की जानी चाहिए. ठंड से बचाव के लिए कंबल आदि सामग्री की खरीद में स्थानीय उत्पादकों/बुनकरों/व्यापारियों को वरीयता दी जानी चाहिए."