सीएम योगी के साथ दिखा उनका जबरा फैन, साथ में साझा किया मंच, Video वायरल
UP CM Yogi Adityanath Fan: सीएम योगी आदित्यनाथ के रुड़की में मंच का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सीएम योगी अपने जबरा फैन को आशीर्वाद देते हुए नजर आ रहे हैं.
Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में अपने 2 दिवसीय चुनावी दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को रुड़की पहुंचे थे. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ मंच पर उनका जबरा फैन भी नजर आया. सीएम योगी की तरह उनका फैन भी नजर आ रहा था. जबरा फैन ने सीएम योगी का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया.
बीजेपी के स्टार प्रचारक के तौर पर चुनाव प्रचार करने गए सीएम योगी के साथ उनके फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. रैली में मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं के साथ-साथ उनका फैन भी नजर आ रहा है. सीएम योगी ने यह रुड़की के अलावा देहरादून के बन्नू मैदान में आयोजित विशाल संकल्प रैली को संबोधित किया. उन्होंने 19 मिनट के भाषण के दौरान टिहरी से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह के समर्थन में जनता से वोट की अपील की. उन्होंने राम मंदिर के साथ तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी. साथ ही, कांग्रेस पर भी जमकर हमला किया.
हमने 500 साल तक इंतजार किया- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की कुल 85 सीटें प्रधानमंत्री मोदी के गले का हार बनेगी. उन्होंने बद्रीनाथ धाम, मां गंगा और महादेव के आह्वान के साथ कहा कि बद्रीविशाल का धाम भी भव्य रूप ले रहा है. अयोध्या में राम मंदिर बन गया है, जिसके लिए हमने 500 साल तक इंतजार किया.
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती का जिक्र करते हुए उन्हें नमन किया. भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें युवा, महिला, गरीब और किसान के उत्थान की सोच के साथ आगामी कार्य योजना को रखा गया है. कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय लोग भूखा मरते थे. लेकिन भाजपा के शासन में कोरोना का सामना करने पर भी भारत में कोई भूखा नहीं रहा. कांग्रेस ने देश में जातिवाद और तुष्टिकरण देने का काम किया है. भाजपा ने नक्सलवाद आतंकवाद और जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के साथ ही सैकड़ो साल बाद राम मंदिर की स्थापना की है.