Yogi Adityanath Statement: महाराष्ट्र विधासनभा चुनाव को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नारा 'बंटेंगे तो कटेंगे..' सुर्खियों में आ गया है. मंगलवार को सीएम योगी की तस्वीर के साथ मुंबई में कई जगहों पर इस नारे की बड़ी होर्डिंग्स लगाई गईं. जिसके बाद इसे लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. वहीं होर्डिंग्स लगवाने वाले बीजेपी नेता विश्वबंधु राय ने कहा कि उन्होंने इसके ज़रिए विपक्ष की राजनीतिक चालों का जवाब दिया है. 


विश्वबंधु राय महाराष्ट्र बीजेपी ईकाई के नेता है. उन्होंने मुंबई में 'बंटेंगे तो कटेंगे..' की जो होर्डिंग्स लगाई उस पर योगी संदेश लिखा और योगी आदित्यनाथ की तस्वीर भी लगाई. बीजेपी नेता ने कहा महाराष्ट्र में विपक्षी दल बांटने की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने अपने होर्डिंग के जरिए उनकी राजनीतिक चालों का जवाब दिया है. मुंबई में उत्तर भारत के लोग भी बड़ी संख्या में रहते हैं. आने वाले दिनों में इसका असर दिखाई दे सकता है. 


महाराष्ट्र तक सीएम योगी के नारे की गूंज
बीजेपी नेता ने इस दौरान वोट जिहाद का भी जिक्र किया और कहा कि लोकसभा चुनाव में किस तरह वोट जिहाद किया गया था, उसे लेकर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पहले भी विस्तार से बता चुके हैं. इसका नुकसान भी भाजपा को उठाना पड़ा. इस चुनाव में भी वोट जिहाद की तैयारी की जा रही है. अब हमने इसका जवाब देना है. हरियाणा चुनाव में कैसे लोगों ने एकजुट होकर बीजेपी का समर्थन किया, वैसे ही महाराष्ट्र के लोग भी बीजेपी का साथ देंगे. 




बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले कानपुर में एक जनसभा के दौरान ये बात कही थी. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा चुनाव में इस नारे को दोहराया था तो वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी इसी से मिलती जुलती बात कहते हुए लोगों को एकजुट रहने का आह्वान किया था.  माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बीजेपी इसे और मजबूती से उठा सकती है. 


अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम पर बनेंगे दो विश्व रिकॉर्ड, रामनगरी में दिखेगी त्रेता युग की झलक