Meerut Kanwar News: मेरठ कांवड़िया हादसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मांगी रिपोर्ट, उच्चाधिकारियों की लगाई क्लास- सूत्र
मेरठ कांवड़िया हादसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने रिपोर्ट तलब की है. सूत्रों का दावा है कि सीएम ने इस हादसे के बाद उच्चाधिकारियों की क्लास भी लगाई है.
Meerut Kanwar News: मेरठ में कांवड़ियों के साथ हुए हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शासन से रिपोर्ट मांगी है. यह दावा सूत्रों ने किया है. सूत्रों के अनुसार मेरठ कांवड़िया मामले पर ऊर्जा मंत्री AK शर्मा से CM ने बात की. सूत्रों का दावा है कि कांवड़िया हादसे मामले पर CM योगी ने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों की क्लास लगाई.
दावा किया गया कि इस मामले में आज जिला प्रशासन को शाम तक CM को रिपोर्ट सौंपनी है. दीगर है कि जिले के भावनपुर थाना इलाके में शनिवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पांच कांवड़ियों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गए. मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने इसकी पुष्टि की.
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया
मीणा ने बताया कि भावनपुर थाना क्षेत्र के राली चौहान गांव के लोग शनिवार रात करीब सवा आठ बजे एक ट्रैक्टर ट्रॉली से कांवड़ लेकर लौट रहे थे, लेकिन उनका वाहन गांव के बाहर एक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और 10 लोग करंट लगने से झुलस गए, जिन्हें आस-पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
उन्होंने बताया कि घायलों में से 6 की मौत हो गई.पुलिस ने बताया कि घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.
कांवर यात्रा शिवभक्तों की वार्षिक तीर्थयात्रा है. लाखों तीर्थयात्री गंगा नदी से जल लाते हैं और इसे अपने स्थानीय शिव मंदिरों या विशिष्ट मंदिरों में चढ़ाने के लिए सैकड़ों किलोमीटर तक अपने कंधों पर ले जाते हैं. तीर्थयात्री, जिन्हें कांवड़िया कहा जाता है, केसरिया पोशाक पहनते हैं और अक्सर भक्ति प्रदर्शित करते हुए नंगे पैर चलते हैं.