UP Lok Sabha Election 2024: बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने हाल ही में 'इंडिया' गठबंधन (INDIA Alliance) में शामिल होने से इनकार कर दिया हैं वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को गिरगिट तक बता दिया. मायावती के एलान के बाद यूपी में अब त्रिकोणीय लड़ाई हो गई है. इन तमाम मुद्दों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जवाब दिया है. आज तक न्यूज चैनल से इंटरव्यू के दौरान सीएम ने सपा-बसपा और चुनाव को लेकर खुलकर बात की. 


बसपा सुप्रीमो मायावती ने अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है, जिस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "हर राजनीतिक दल को अपनी रणनीति तय करने का अधिकार है. हम कैसे किसी राजनीतिक दल के बारे में बात कर सकते हैं. किस अधिकार से बोल सकते हैं. बीजेपी को क्या फ़ायदा होना है क्या नुक़सान होना ये बीजेपी की रणनीति अपने आप तय कर लेगी. हम लोग तो तब भी लड़े थे जब ये 2017 में ये अलग-अलग लड़े थे, 2014 में अलग-अलग लड़े थे और 14 में तो दो लड़कों की जोड़ी लड़ी थी, 2019 में प्रदेश में एक महागठबंधन भी बनाया था. तो बीजेपी 64 सीटों पर जीत हासिल की थी. 


अखिलेश यादव को याद दिलाया गेस्ट हाउस कांड
बसपा सुप्रीमो ने अखिलेश यादव को गिरगिट कहकर बुलाया था, जिसपर सीएम योगी ने कहा कि "अखिलेश यादव गेस्ट हाउस कांड शायद भूल गए, आख़िर मायावती के साथ किया तो उन्होंने ही था या स्मारकों के प्रति जिस प्रकार की शब्दावली का इस्तेमाल उन्होंने किया जब वो 2012 में मुख्यमंत्री बने थे, वो किसी से छुपा हुआ है क्या? ये बार-बार कभी कांग्रेस के साथ जाते हैं, कभी बसपा के साथ जाते हैं, कभी किसी और के साथ जाते हैं तो ये तो बार-बार अपने आप को ही बदलते हैं. मायावती ने अखिलेश को क्या कहा वो बयान मुझे ठीक से नहीं पता है." 


लोकसभा चुनाव को लेकर किया दावा
सीएम योगी ने इंटरव्यू में दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी यूपी में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. हम यूपी की 80 में से 80 सीटें लाने के पक्षधर हैं. बसपा-सपा के गठबंधन में भी हम 64 सीटें जीते थे. आज हर व्यक्ति इस बात को मानता है कि पीएम मोदी के दस सालों में वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है, देश के अंदर का वर्ल्ड क्लास इंफ़्रास्ट्रक्चर बना है, देश सुरक्षित हुआ है. देश मोदी जी के नेतृत्व में सुरक्षित है. क्या पहले उन्होंने किसी ने कुछ करने से रोका था. 


रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान का दूसरा दिन, आज मंदिर परिसर का भ्रमण करेंगे प्रभु, दोपहर 1.20 के बाद शुरू होगी प्रक्रिया