UP Politics: 'आज मौलवी के मुंह से निकल रहा 'राम-राम', अब सड़कों पर हरे रामा'- सीएम योगी
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि देश में जितनी भी समस्याएँ हैं वो सब कांग्रेस की वजह से हैं और बीजेपी हर समस्या का समाधान है.
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार हरियाणा के फरीदाबाद पहुंचे जहां उन्होंने धारा 370 को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आज जम्मू कश्मीर में मौलवी के मुंह से राम-राम निकल रहा है. जो लोग भारत को कोसते थे वो दिन दूर नहीं जब वो सड़कों पर हरे रामा..हरे कृष्णा करते हुए निकलते दिखाई देंगे.
सीएम योगी ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैं जम्मू गया तो वहां पर बारिश हो रही थी. उन्होंने कहा कि जब वो अंदर गए तो एक शख्स ने उन्हें राम-राम कहा. क्योंकि वहां मेरा किसी से परिचय नहीं था इसलिए मैंने वहाँ देखा नहीं. थोड़ी देर के बाद उसने फिर कहा योगी साहब राम-राम. सीएम योगी ने कहा कि जब मैंने उसे देखा तो वो एक मौलवी था.
'मौलवी भी राम-राम कह रहे हैं'
सीएम योगी ने कहा कि मौलवी के मुँह से राम-राम सुनकर वो हैरान रह गए. उन्होंने कहा कि ये 370 ख़त्म होने का प्रभाव है. जो लोग भारत को कोसते थे..भारत की संप्रभुता को चुनौती देते थे आज उनके मुंह से राम-राम निकल रहा है. सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि याद रखना एक दिन भाजपा मज़बूत होगी तो ये भारत की सड़कों पर हरे रामा..हरे कृष्णा करते हुए दिखाई देंगे. इसलिए ही भारतीय जनता पार्टी आवश्यक है.
जो भारत की संप्रभुता को चुनौती देते थे, आज उनके मुंह से भी 'राम-राम' निकल रहा है... pic.twitter.com/qx1Llfgq99
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 28, 2024
सीएम योगी ने कांग्रेस जिस समस्या का समाधान 65 सालों नहीं कर पाई वो 2019 में मोदी सरकार ने कर दिया और अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो गया. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि देश में जितनी भी समस्याएँ हैं वो सब कांग्रेस की वजह से हैं. देश के आतंकवाद, नक्सलवाद, उग्रवाद और अराजकता की भट्ठी में धकेलने का कार्य हो या देश में भ्रष्टाचार, परिवारवाद और भाई-भतीजावाद की प्रवृत्ति को फैलाना रहा हो ये सभी कांग्रेस की देन है. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस देश की हर समस्या की वजह है और बीजेपी हर समस्या का समाधान है.
BJP पार्षद को आया गुस्सा, मेरठ नगर निगम में कर दिया अधिकारियों का श्राद्ध-तर्पण, जानिए वजह