Watch: हरियाणा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन लोगों को बताया चण्ड, मुण्ड और महिषासुर, Video Viral
Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्यनाथ आज हरियाणा की शाहबाद विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे जहां उन्होंने नशे के कारोबार को देश के लिए घातक बताया.
Yogi Adityanath: हरियाणा विधानसभा चुनाव के आखिरी दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर नशे के कारोबार और माफियाओं को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग देश को निगल लेना चाहते हैं. ये समाज के विकास की सबसे बड़ी बाधा हैं. सीएम योगी ने इन लोगों को चण्ड और मुण्ड बताया और कहा कि ये महिषासुर की तरह युवाओं की जवानी छीन रहे हैं.
सीएम योगी ने शाहबाद विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'यह नशे के जो कारोबारी हैं, जो देश को निगल जाना चाहते हैं, युवाओं की जवानी को छीन रहे हैं. ये आज के चण्ड और मुण्ड हैं, ये महिषासुर हैं.' सीएम योगी ने कहा कि हरियाणा हमारी पावन भूमि हैं इसका मतलब 'हरि आना..' भी है. ये भूमि ईश्वर को बार-बार बुलाती है.
सीएम योगी ने साधा निशाना
सीएम योगी ने हरियाणा का मतलब समझाते हुए कहा कि 'हरि' का मतलब श्रीकृष्ण, श्री विष्णु से हैं श्री राम से है और ये धरती राम को बार बार बुलाने की वजह से ही से इसका नाम हरियाणा हो गया है कि हरि बार-बार यहां आना. उन्होंने कहा कि जो उपदेश 5000 साल पहले जो भगवान श्रीकृष्ण ने कुरुक्षेत्र में दिया था उसे लिए हमारे पूर्वजों ने इसका नाम हरियाणा रखा. यानी हरि बार-बार उपदेश देने के लिए आना जब जब अत्याचार होंगे माफिया फलेंगे-फूलेंगे इनका फिर से उन्मूलन करने के लिए बार-बार आना.
यह नशे के जो कारोबारी हैं,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 3, 2024
यह आज के चण्ड और मुण्ड हैं, महिषासुर हैं... pic.twitter.com/07E5Sx72T3
सीएम योगी ने कहा कि इसलिए डबल इंजन की सरकार 'हरि' के ही उस उद्देश्य को लेकर आपने सामने आई है. चाहे ये ड्रग माफिया हो या खनन माफिया, भूमाफिया हों या पशु माफिया..कोई भी माफिया हो ये समाज के विकास की सबसे बड़ी बाधा है. ये जो नशे को कारोबारी हैं. माफिया प्रवृत्ति को कभी नहीं पनपने देना है, ये देश की पीढ़ी को बर्बाद कर देगा.
UP Politics: अनुप्रिया पटेल ने योगी सरकार को इस मुद्दे पर चेताया, कहा- लड़नी होगी असरदार लड़ाई