Yogi Government 2.0:  उत्तर प्रदेश की सियासत के लिए शुक्रवार का दिन बेहद अहम रहा. दरअसल सूबे के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शपथ ग्रहण की. उनके साथ ही उनके मंत्रिमंडल में शामिल हुए 52 मंत्रियों ने भी शपथ ली. वहीं शपथ ग्रहण करने के साथ ही योगी सरकार फुल एक्शन मोड़ में नजर आ रही है और एक बार फिर सीएम योगी के नेतृत्व में काम-काज पूरे जोश के साथ शुरू हो चुका है. 


शपथ ग्रहण करते ही काम-काज में जुटी योगी सरकार 2.0


गौरतलब है कि शुक्रवार को शपथ ग्रहण करते ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी कैबिनेट काम काज में जुट गई. उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की कवायद के तहत सीएम योगी और उनके मंत्रियों की मंत्रणा शुक्रवार को भी चली थी. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, ब्रजेश पाठक समेत अन्य कैबिनेट मंत्री मौजूद  वहीं शनिवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री की अपने मंत्रिपरिषद और तमाम अधिकारियो के साथ बैठकें जारी रहेंगी.


शनिवार सुबह 10 बजे से शुरू होगा बैठकों का दौर


 सुबह 10 बजे सीएम योगी मंत्रिपरिषद के साथ बैठक कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इसके बाद 11.30 बजे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की अहम बैठक होनी है. इसी के साथ ये भी बता दें कि मंगलवार तक मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा किए जाने की भी संभावना है.   


Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी सरकार के शपथ ग्रहण पर अखिलेश यादव ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- सपा के बनाए स्टेडियम में हो रहा समारोह


शनिवार को होने वाली बैठकों में आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है


शुक्रवार को हुई बैठक के दौरान सीएम योगी और उनके मंत्रियों के बीच परिचय सेशन चला. वहीं शनिवार यानी आज होने वाली बैठकों में योगी सरकार के अगले 5 साल के कामकाज की रूपरेख पर चर्चा हो सकती है. वहीं कानून-व्यवस्था को और ज्यादा दुरुस्त करने को लेकर भी चर्चा हो सकती है. अधिकारियों से भी प्रदेश के तमाम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.


ये भी पढ़ें


UP Politics: बीजेपी को घेरने के लिए सपा आज घोषित करेगी अपना नेता, अखिलेश यादव की मौजूदगी में सुबह 11 बजे होगी अहम बैठक