Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरु कर दिया है. सीएम योगी 5 दिन में कुल 15 रैलियां करेंगे. आज सीएम ने मथुरा से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की. उन्होंने वहां लोगों को संबोधित भी किया. पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल में शुरू हुए योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताया. सीएम ने कहा पूरे देश के 140 करोड़ लोगों को वो अपना परिवार मानते है. बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के लिए उन्होंने कई कार्य किए. जो पिछली सरकारों में नहीं किए जाते थे. 


हेमा मालिनी अपनी कला के माध्यम से संसद में आपकी आवाज उठाती हैं. आप सभी लोगों को एक एक घर जा कर इस चुनाव को अपने हाथों में लेना है. आपको अधिक से अधिक वोटों से इनको विजयी बनाना है. मोदी का परिवार मतलब 140 करोड़ लोगों है. मोदी जी ने अपने 10 साल के शासन में 11 वी अर्थव्यवस्था से 5 वीं अर्थव्यवस्था बनाया है. मोदी के तीसरे कार्यकाल में अब तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा गया है. आ


'पिछले दस साल में बदला भारत'
पिछले दस साल से नए भारत ,बदलते भारत को देखा है. भारतीय कहीं भी जाता है तो उसे सम्मान मिलता है. मोदी जी पर पूरे देश ने विश्वास दिखाया है.हाईवे , रेलवे, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज , विश्वविद्यालय, नई नई चीजें आ रही हैं. गरीब कल्याण की योजना जाति, मजहब देख कर बनाई जाती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं है.


हमने दुष्टिकरण नही किया. पौराणिक विरासत के संरक्षण का काम भी हो रहा है.मोदी जी ने 370 धारा को समाप्त कर दिया . भारत की सीमाएं आज सुरक्षित हैं. हेमा मालिनी जी मोदी जी के सामने भी मथुरा की बात रखती हैं और प्रतिबद्धता से काम करती हैं. एक पक्ष जाति ,मजहब के आधार पर लोगों को बांटना चाहता है. दूसरा मोदी जी का पक्ष है जो सबका साथ सबका विकास कहता है. 


'मोदी का मतलब सबकी गारंटी'
सीएम ने ये भी कहा कि एक तरफ परिवारवादी लोग हैं. दूसरी तरफ मोदी को अपना परिवार मानने वाले लोग हैं. मोदी का मतलब सबकी गारंटी है. 12 करोड़ लोगों को किसान अन्नदाता स्क्रीम देना इसी सरकार ने शुरू किया. करोड़ो शौचालय का निर्माण किया गया. ढाई करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई. उज्जवल योजना के तहत लोगों को सिलेंडर दिया गया.


देश में नए 7 आईआईटी आईआईएम खोले गए है. और 15 एम्स भी का निर्माण हुआ है. मोदी का मतलब विकसित भारत है. मोदी का मतलब 7 करोड़ लोगों को बीमा का कवर देना है. करोड़ों शौचालयों का निर्माण किया गया है.


'सीमावर्ती इलाकों में दंगे हुए कम'
पहले आपने अक्सर सुना होगा कि सीमावर्ती इलाकों में पत्थरबाजों के चलते हमारे जवान घायल हो जाते थे. आए दिन कुछ न कुछ घटना सुनने को मिलती थी, लेकिन 2014 के बाद से ऐसा नहीं है. मोदी के आने के बाद उग्रवादी संगठन को मुंहतोड़ जवाब मिला. अब किसी की हिम्मत नहीं कि हमारे इलाके में आकर पत्थर बाजी जैसी घटना को अंजाम दे सके.


पीएम मोदी के आने के बाद वहां 370 हटाए गए. पहले पहाड़ी इलाकों में जवानों को सड़क नहीं होने से बहुत परेशानी हुआ करती थी. अब ऐसा नहीं है. अब वहां कोई दंगे की खबर भी सुनने को नहीं मिलती.


ये भी पढ़ें: नामांकन के आखिरी दिन पीलीभीत और रामपुर पर टिकी निगाहें