UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दलों के बीच चुनावी टक्कर तेज हो गई है. दोनों तरफ से वादों और दावों का दौर जारी है. इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी की जीत को लेकर एक बार फिर बड़ा दावा किया. एक इंटरव्यू के दौरान सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ जीतने जा रही है.


सीएम योगी ने किया जीत का दावा


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि उनकी सरकार ने जनता की उम्मीदों के मुताबिक काम किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरी है. हमारी पार्टी 300 से अधिक सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ अपने सहयोगियों संग मिलकर सरकार बनाएगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सभी दलों ने अपनी पहली और दूसरी सूची जिस तरह से जारी की है उससे भी साफ हो जाता है कि कौन कहां पर खड़ा है. 


अखिलेश यादव भी दम भरते दिखाई दे रहे हैं


एक तरफ जहां सीएम योगी 300 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव भी दम भरते दिखाई दे रहे हैं. अखिलेश भी अपने हर इंटरव्यू में ये दावा करते नहीं थकते कि इस बार वो यूपी में क्लीन स्वीप करने जा रहे हैं. बहरहाल सबके अपने दावे है, लेकिन किसका दावा कितना खरा उतरता है इसका पता तो 10 मार्च को ही चलेगा. 


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले अब पाकिस्तान की एंट्री, बीजेपी ने अखिलेश यादव पर लगाया ये गंभीर आरोप


रामपुर में नवाबों की रियासत बनाम आजम खान की सियासत का घमासान, क्या सपा का किला टूटेगा?