UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के नेता और सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भीष्म शंकर तिवारी पर जमकर हमला बोला. अब उसका वीडियो वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं सपा के विधायक वीडियो पोस्ट कर सीएम योगी से सवाल किया है.
डुमरियागंज लोकसभा सीट पर प्रचार के दौरान सीएम ने कहा कि गोरखपुर से एक माफिया को लोगों ने लात मार कर भगाया है. और वो यहां आ कर के चुनाव लड़ कर अपने आपको आजमाने का प्रयास कर रहा है. और मुझे लगता है कोई शरीफ व्यक्ति उसके साथ होंगे नहीं. सभी माफिय सभी गुंडे होंगे. आपने देखा होगा पिछले दिनों इनके काले कारनामों के कारण जनता की गाढ़ी कमाई पर ये लोग कैसे डकैती मारते हैं. सैंकड़ों करोड़ रुपया इन लोगों ने खुद बुद कर दिया पैसा ही गायब हो गया और तब सीबीआई और ईडी ने इनके यहां छापेमारी कर संपत्ति जब्त कर ली.
सीएम ने कहा कि ये लोग पेशेवर माफिया हैं. गरीबों का खून चूसते हैं. व्यापारियों का उत्पीड़न करते हैं और बेटी की सुरक्षा के लिए खतरा बनते हैं और शरीफ लोगों का जीना हराम करते हैं इसीलिए इन गुंडों और माफियों के खिलाफ प्रदेश अंदर हम लोग बहुत सख्त कार्रवाई करके प्रदेश के अंदर सुरक्षा का माहौल पैदा करते हैं. इसलिए इन लोगों को महत्वपूर्ण पदों पर भेज कर के भस्मासुर पैदा मत करिए. आप देखते होंगे मैं तो सांसद था गोरखपुर में और अकेले इन माफियाओं को चैलेंज करता था इनको मार मार के दौड़ाता था... मैं कहता था जूता चप्पलों से इनको दौड़ाओ. साल1996 से गोरखपुर में एक भी व्यापारी से वसूली नहीं होने दी. माफियाओं को उनकी औकात में रखा.
'पैसा देकर बुला रहे भीड़' पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर भड़की सपा, कहा- BJP के बादशाह...
सपा ने क्या कहा?
सीएम के इस वीडियो पर लंभुआ से सपा विधायक ओम प्रकाश पांडे ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री,,,स्व0 पंडित हरिशंकर तिवारी जी के परिवार को लतियाने की अमर्यादित भाषा बोल रहे हैं.ये भाषा एक मुख्यमंत्री की कतई नहीं हो सकती.यह अपमान सिर्फ उस परिवार का नहीं बल्कि समूचे ब्राह्मण समाज का है. मुख्यमंत्री जी अपनी पुरानी अदावत के कारण पूरे ब्राह्मण समाज को अपमानित कर रहे हैं. यूपी में ब्राह्मण समाज इस अपमान का बदला लेगा चाहे सिद्धार्थनगर हो गोरखपुर या देवरिया समाज धूल चटाने का काम करेगा.
डुमरियागंज से बीजेपी ने जगदंबिका पाल को मैदान में उतारा है. 25 मई को पूर्वांचल की 14 सीटों पर मतदान है जिसमें डुमरियागंज भी शामिल है.