CM योगी बने 'जीत की गारंटी', महाराष्ट्र चुनाव में 95 फीसद रहा स्ट्राइक रेट, मुंबई में लगे पोस्टर
Yogi Adityanath News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जितना शानदार प्रदर्शन किया है उससे ये साबित हो गया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ एनडीए और बीजेपी की जीत की गारंटी बन गए हैं.
![CM योगी बने 'जीत की गारंटी', महाराष्ट्र चुनाव में 95 फीसद रहा स्ट्राइक रेट, मुंबई में लगे पोस्टर CM Yogi Adityanath strike rate 95 percent in BJP Victory in Maharashtra assembly election CM योगी बने 'जीत की गारंटी', महाराष्ट्र चुनाव में 95 फीसद रहा स्ट्राइक रेट, मुंबई में लगे पोस्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/25/d76a3ff3b68d8ffc00b383da28f0a3171732512852834487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Election Results 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं. उनका जलवा यूपी ही नहीं प्रदेश के बाहर में दिखाई देता हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में तो उन्होंने कमाल कर दिया. सीएम योगी ने जहां-जहां बीजेपी और महायुति के समर्थन में जनसभाएं की वहां-वहां विपक्ष का धराशायी कर दिया. उनकी एक सभा के आगे विपक्ष की सारे समीकरण ध्वस्त हो गए. बीजेपी में योगी का स्ट्राइक रेट 95 पर्सेंट रहा.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जितना शानदार प्रदर्शन किया है उससे ये साबित हो गया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ एनडीए और बीजेपी की जीत की गारंटी बन गए हैं. इस चुनाव में उन्होंने बीजेपी के 18 उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया, जिनमें से 17 उम्मीदवारों की जीत हुई जबकि एक महज कुछ अंतर से हारा. बीजेपी में योगी की जीत का स्ट्राइक रेट 95 फीसद रहा.
सीएम योगी यानी जीत की गारंटी
सीएम योगी सिर्फ बीजेपी के लिए ही बल्कि महायुति के लिए वरदान साबित हुए. उन्होंने बीजेपी गठबंधन में शामिल दलों के उम्मीदवारों के लिए भी जहां-जहां प्रचार किया लोगों ने दिल खोलकर उनके समर्थन में वोट किया. महायुति में उनका स्ट्राइक रेट 87 फीसद तक रहा. योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र में 4 दिन में 11 जनसभाओं को संबोधित किया. इनमें उन्होंने बीजेपी समेत महायुति के कुल 23 प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया जिनमें से 20 उम्मीदवारों को चुनावों में जीत मिली. जो तीन उम्मीदवार नहीं जीत पाए उनमें से 2 शिवसेना से और 1 बीजेपी से है.
साफ है कि योगी ने महाराष्ट्र में बीजेपी के जिन 18 उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया उनमें से 17 प्रत्याशियों की जीत हुई जबकि महायुति समेत कुल 23 उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया, जिनमें से कुल 20 उम्मीदवारों ने चुनाव में जीत हासिल की. सीएम योगी ने महाराष्ट्र 4 दिन में 11 रैलियां कर 23 प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. 6 नवंबर को उन्होंने तीन जनसभा कर 7 उम्मीदवारों के प्रचार किया. 12 नवंबर को तीन जनसभाएं कर 7, 13 नवंबर को दो जनसभाओं के जरिए 4 और 17 नवंबर को तीन जनसभाएं कर 5 उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे.
महाराष्ट्र चुनाव के दौरान उनका नारा बंटेंगे तो कटेंगे ने भी खूब सुर्खियां बटोंरी थी. चुनाव में जीत के बाद एक बार फिर से मुंबई के अंधेरी, जोगेश्वरी, खार और बांद्रा में सीएम योगी ने नारे वाले पोस्टर लगाए गए जिन पर लिखा 'बटेंगे तो कटेंगे, एक हैं तो सेफ हैं' स्ट्राइक रेट 95%'. ये पोस्टर विश्वबंधु राय की ओर से लगाए गए हैं.
संभल हिंसा के एक आरोपी से मिला बेहद अजीब और खतरनाक हथियार, पुलिस का भी दिमाग चकराया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)