लखनऊ. बलिया के एसडीएम अशोक चौधरी को आम जनता पर लाठी बरसाना महंगा पड़ गया. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर शाम उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दे दिया. आपको बता दें कि कोविड संक्रमण से बचने के लिये चौधरी शहर में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिय चलाये जा रहे अभियान का निरिक्षण करने पहुंचे थे, इसी दौरान उन्होंने कई लोगों पर डंडे से प्रहार भी किया.





पूरे घटनाक्रम की बात करें तो बलिया में बृहस्पतिवार को पुलिस के साथ सड़क पर उतरे एसडीएम अशोक चौधरी का कहर आम जनता के साथ कारोबारियों पर टूट पड़ा. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के नाम पर तहसील में आए लोगों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा. यही नहीं, इस दौरान बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा गया. तहसील के बाहर स्थित दुकानों पर मौजूद कारोबारियों को भी दुकानों से निकाल निकाल कर पीटा. इस दौरान एसडीएम तो लाठियों से पीटते ही रहे उनके साथ मौजूद पुलिस वालों ने भी लोगों पर जमकर डंडे बरसाएं. कई दुकानदारों को चोटें भी आईं.


सामने आये वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोगों ने मास्क लगा रखा है और वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर रहे हैं, फिर भी एसडीएम अशोक चौधरी ने जमकर लाठियां चलाईं. इस दौरान एसडीएम साहब पर रौब दिखाने का ऐसा जुनून दिखा कि न तो उन्हें बुजुर्ग दिखा रहा था और न ही महिलाएं.


इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ. जब खबर मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंची तो बलिया के एसडीएम पर कार्रवाई की गई.


ये भी पढ़ें.


जानें कौन हैं काशी के गणेश 'विजय' रोजाना 108 गणेश चित्र बनाने का लिया है संकल्प