गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गृह जनपद गोरखपुर में कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने यहां पर 575 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने इस अवसर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व की सरकार हर एक विवाद को लटकाना चाहती थी. जो लोग कहते थे कि भगवान राम तो काल्पनिक थे. वे कहने लगे हैं कि राम तो सत्य हैं. ये है परिवर्तन. राम के अस्तित्व को नकारने और राम भक्तों पर गोलियां चलाने वाले भी आज उनके अस्तित्व को नकारने वाले लोगों को भी रामभक्तों की ताकत का अहसास हो गया है. कारसेवकों और रामजन्म भूमि का विरोध मत करो. आखिर में हम विजयी भी हुए.
योगी का विपक्ष पर निशाना
योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों राम जन्मभूमि का शिलान्यास होना, इस बात को साबित करता है कि राम जन्मभूमि के लिए चला आंदोलन एक सकारात्मक आंदोलन था. कारसेवकों का आंदोलन और राम जन्मभूमि के लिए चला आंदोलन कहीं भी नकारात्मक नहीं था. इस आंदोलन का विरोध करने वाले लोग नकारात्मक सोचते थे और इसलिए उस आंदोलन को बदनाम करते थे. जब हर एक क्षेत्र में वे फेल हो चुके हैं, तो फिर वही राग अलापने का काम कर रहे हैं. पहले राम को मानते नहीं थे. अब कहने लग गए हैं कि राम तो सत्य है. भगवान करे सद्बुद्धि उन्हें हमेशा बनी रहे. भारत प्रदेश के लोग भी इसी सोच के साथ आगे बढ़ सकें.
"सभी को मिलेगा योजनाओं का लाभ"
सीएम ने आगे कहा कि योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हो रहा है. इसका लाभ सभी को मिलेगा. विकास हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए. सभी ने विकास की प्रतिबद्धता को यहां दोहराया है. विकास रोजगार और अनेक संभावनाओं और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को खड़ा करेगा.
फिर मुख्यमंत्री बनेंगे योगी आदित्यनाथ : रवि किशन
वहीं, इस मौके पर सांसद रवि किशन भी मौजूद रहे. उन्होंने दावा किया कि योगी आदित्यनाथ 2022 में फिर मुख्यमंत्री बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी कह रहे हैं कि हम 2022 में भी हार रहे हैं. ये कह रहे हैं कि वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. ये क्या है.
ये भी पढ़ें: