Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में यूक्रेन से लौटे छात्रों से मुलाकात की और उनकी हौसला-अफजाई की. यूक्रेन में यूपी के 2290 छात्र रह रहे थे, जिनमें से 2078 बच्चों को सुरक्षित घर वापस लाया जा चुका है बाकी बचे छात्रों को भी लाने की तैयारी की जा रही है. गोरखपुर के 74 छात्र यूक्रेन में थे जिनमें से 70 वापस आ गए हैं. सीएम योगी ने छात्रों से कहा कि आप लोग युद्ध ग्रस्त क्षेत्र से वापस आ रहे हैं इसलिए आपको मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने की जरुरत हैं ज्यादा तनाव न लें.


यूक्रेन से लौटे छात्रों से की बात


सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में यूक्रेन से लौटे छात्रों से बात की. ये सभी छात्र यूक्रेन में पढ़ाई के लिए गए थे लेकिन रूस के हमले के बाद वहीं पर फंस गए थे. योगी आदित्यनाथ ने यूक्रेन में फंसे छात्रों को निकालने के चलाए गए ऑपरेशन गंगा के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने युद्धक्षेत्र में फंसे बच्चों को बाहर निकाला. योगी ने कहा कि जैसे ही रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुआ, पीएम मोदी ने एक बैठक की और वहां फंसे छात्रों को निकालने के लिए रणनीति तैयार की. राज्य सरकार ने भी अपनी तरफ से पूरी कोशिशें की.


पीएम मोदी की तारीफ की


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोदी सरकार ने छात्रों की घर वापसी के लिए चार मंत्रियों को वहां भेजा, जो अब भी बचे हुए छात्रों को सुरक्षित वापस लाने की कोशिशें कर रहे हैं. सीएम योगी ने बच्चों को समझाया कि ये युद्ध कब तक चलेगा ये कहा नहीं जा सकता ऐसे में आपको खुद को मानसिक रूप से तैयार करना होगा. आप सभी अब सुरक्षित हैं और अब इस बात पर ध्यान दें कि अपने पाठ्यक्रम को कैसे आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि आपके घबराने की जरूरत नहीं बस मानसिक रूप से खुद को स्वस्थ रखें.


यह भी पढ़ें-


Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में कांग्रेस की तगड़ी फील्डिंग, सभी 13 जिलों में तैनात रहेंगे सीनियर नेता, भूपेश बघेल भी संभालेंगे कमान


Uttarakhand Election: नतीजों से पहले Harish Rawat ने दिया बड़ा संकेत- इन नेताओं को ले सकते हैं सहयोग