UP By-Elections: उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur) सीट पर उपचुनाव हो रहा है. मंगलवार को दोनो ही सीटों पर चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रामपुर सीट से बीजेपी (BJP) उम्मीदवार घनश्याम लोधी (Ghanshyam Singh Lodhi) के समर्थन में चुनावी जनसभा की. इस दौरान उन्होंने अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष पर हमला बोला तो आजम खान (Azam Khan) को भी निशाने पर लिया. 


आजम खान पर साधा निशाना
जनसभा के दौरान सीएम योगी ने कहा, "पहले गरीबों, सामुदायिक, किसानों जमीनों पर कब्जा हो रहा था. उन गरीबों में हिंदू, मुसलमान और सिख भी था, सबको उजाड़ा जा रहा था. हमारी सरकार आई तो हमने कहा कि हम उजड़ने नहीं देंगे. हमने उन्हें कानून का बंधन सिखा दिया. हमारी सरकार आई तो कार्रवाई हुई, आज कानून अपना काम कर रहा है. घनश्याम सिंह लोधी आपके बीच बीजेपी कार्यकर्ता और सेवक के रूप में काम करते रहेंगे."


अग्निपथ को लेकर कही ये बात 
सीएम ने कहा, "हमने किसी चीज को अपनी जागीर नहीं मानी. हम विरासत के रूप में काम करेंगे लेकिन सेवक रूप में भी काम करेंगे. कुछ लोगों ने रामपुर की धरोहर को नष्ट किया है. यहां के हस्तशिल्पियों ने रामपुर को पहचान दिलाई थी. हमारा प्रयास है कि हर नौजवान को नौकरी मिले, उनके पास रोजगार हो. लेकिन विपक्ष के लिए रोजगार मायने नहीं रखता है. इसलिए विपक्ष अग्निपथ योजना पर लोगों को गुमराह कर रहा है. मेरी आप सबसे अपील है कि मतदान के दिन बड़ी संख्या में जाकर बीजेपी को वोट करें."


ये भी पढ़ें-


Agnipath Scheme: अखिलेश यादव की मांग- जो अपने बच्चों को अग्निपथ योजना में भेज रहे हैं, BJP जारी करे उन समर्थकों की सूची


Rampur By Election: मुगलों पर आजम खान ने कहा- ताजमहल की जगह यूनिवर्सिटी बनाते तो होती मुल्क की तरक्की