UP PET 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा यूपी पीईटी परीक्षा 2022 (UP PET) का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा के पहले दिन रेलवे और बस स्टेशनों पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखी गई. वहीं इस भीड़ की कथित तौर पर एक फर्जी तस्वीर कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने शेयर की थी. अब इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उनपर निशाना साधा है. 


सीएम योगी ने अपने ट्वीट में लिखा, "समाज में अफवाह फैलाना, लोगों को गुमराह करना, अस्थिरता उत्पन्न करना कांग्रेस का राजनीतिक संस्कार है. इनके स्टार 'पॉलिटिकल टूरिस्ट' ने दूसरे प्रदेश के रेलवे स्टेशन की भीड़ को उत्तर प्रदेश की भीड़ बताकर अपने संस्कार का पालन ही किया है. वैसे मायावी मारीच तो छल ही करेगा."



राहुल और प्रियंका ने सरकार को घेरा
वहीं इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, "UP PET फॉर्म - 37 लाख. खाली पद - गिनती के! इन युवाओं को सालाना 2 करोड़ रोज़गार का झांसा दिया गया था, लेकिन इस तस्वीर में देश के शिक्षित बेरोज़गार युवाओं की बेबसी दिख रही है. ये साफ है कि प्रधानमंत्री आंखें मूंद कर बैठे हैं और नौजवान ठोकरें खाने पर मजबूर हैं"



जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, "UP-PET परीक्षा में भारी अव्यवस्था के चलते छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, लेकिन बीजेपी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा. युवा विरोधी सरकार युवाओं से Exam के लिए मोटी फीस तो वसूलती है, लेकिन न नौकरी दे पाती है, न अव्यवस्था से मुक्ति"



इसके अलावा वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा, "यूपी बाढ़ की चपेट में हैं और 37 लाख से अधिक छात्र PET की परीक्षा देने निकले हैं. प्रश्नपत्र हल करने से बड़ी चुनौती सेंटर तक पहुंचना है. छात्रों की निरंतर मांग के बाद भी ना परीक्षा टाली गई, ना यातायात के पुख्ता इंतजाम किए गए. शायद 'हवाई निरीक्षण' से 'जमीनी मुद्दे' नहीं दिखते." 


Watch: गाजियाबाद की सोसायटी में गार्ड से मारपीट, आरोपी पर धमकी देने का आरोप, वीडियो वायरल