UP Politics: बिना नाम लिए सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, 2016 की इस घटना को किया याद
सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को मथुरा (Mathura) में कार्यक्रम के दौरान 2016 की एक घटना को याद करके अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है.
UP News: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले राजनीतिक पारा फिर से चढ़ने लगा है. राज्य में मैनपुरी (Mainpuri) और खतौली (Khatauli) सीट पर उपचुनाव हो रहा है. हालांकि इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बुधवार को मथुरा (Mathura) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर बिना नाम लिए निशाना साधा है. सीएम योगी ने 2016 के जवाहर बाग कांड (Jawahar Bagh Case) को याद करते हुए सपा प्रमुख को निशाने पर लिया.
सीएम योगी ने कहा, "यहां की लोकप्रिय सांसद हेमा मालिनी ने एक कार्यक्रम रखा था. वो कार्यक्रम जवाहर बाग में रखा गया था. आप अनुमान कर सकते हैं कि आज से सात साल पहले जवाहर बाग में क्या हुआ था. आज का जवाहर बाग वृज के रज के साथ जुड़कर यहां की अध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को एक नई ऊंचाई तक पहुंचा रहा है. ये लीडरशीप का माहौल है. अच्छे लोग आएंगे तो अच्छा कार्य करेंगे."
क्या था जवाहर बाग कांड?
दरअसल, दो जून 2016 को मथुरा का जवाहर बाग इलाका में हिंसा की आग लग गई थी. तब मथुरा पुलिस यहां 270 एकड में किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने पहुंची थी. लेकिन तब इसपर कब्जा जमाए बैठे लोगों ने पुलिस टीम पर हिंसक हमला कर दिया. यहां हुई मुठभेड में दो पुलिस वालों समेत 19 लोगों की मौत हुई थी. जब ये घटना हुई तब राज्य में सपा की सरकार थी.
ऐसे में सीएम योगी ने अपने बयान के जरिए मथुरा की धरती से ये संदेश दिया कि तब से अब तक कितना बदलाव आ चुका है. हालांकि इसपर सपा ने ट्वीट कर चुभने वाला तंज किया है. सपा ने ट्वीट कर लिखा, "अपराधी मचा रहे हाहाकार, विफल डबल इंजन सरकार". बता दें कि सीएम योगी गुरुवार को मथुरा स्थित जवाहर बाग में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इसके लिए वे मंगलवार की शाम को ही मथुरा पहुंच गए थे.