UP Assembly Election 2022: आज गौतम बुद्ध नगर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर निशाना साधा और यह कहते हुए समाजवादी पार्टी की आलोचना की कि उसने गुंडों माफियाओं को टिकट दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा, 'अपनी पहली सूची के बाद समाजवादी पार्टी बैकफुट पर आ गई है. अब उनकी हिम्मत नहीं हो पा रही है कि वे दूसरी सूची जारी करें. जैसे इन्होंने माफिया और अपराधियों को पहली सूची में जगह दी है अगर ऐसे ही करते हैं तो जनता के सामने ये मुंह नहीं दिखा पाएंगे.
सपा फिर माफियावाद लाना चाहती है- योगी
मुख्यमंत्री ने कहा, 'उन्होंने (समाजवादी पार्टी) कैराना, बुलंदशहर या अन्य क्षेत्रों से अपराधियों को टिकट दिया है. यह उनकी अपराधिक मानसिकता को दर्शाता है. सीएम ने कहा कि वे( सपा) राज्य में एक बार फिर 'माफियावाद' लाना चाहते हैं.
अपर्णा के बीजेपी ज्वाइन करने पर क्या बोले
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अर्पणा यादव के बीजेपी ज्वाइन करने पर मुख्यमंत्री ने कहा, उनको (अपर्णा यादव) बीजेपी की डबल इंजन की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली पसंद आई. उन्होंने आज बीजेपी की सदस्यता ली. हम उनका स्वागत करते हैं. हमें विश्वास है कि अपर्णा जी बीजेपी के साथ मिलकर मजबूती प्रदान करेंगी. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गौतम बुद्ध नगर में GIMS इंस्टीट्यूट और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें:
बीजेपी पोस्टर पर दिखीं अपर्णा यादव, लेकिन चुनाव लड़ने पर सस्पेंस, अखिलेश बोले- नेताजी ने की...