आपातकाल का जिक्र कर CM योगी बोले-'50 वर्ष बाद भी कांग्रेस ने सिर्फ चेहरे बदले हैं, विचार नहीं'
CM Yogi Adityanath On Emergency: यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आपातकाल का जिक्र किया. इस दौरान कांग्रेस पर हमलावर दिखे और कई आरोप भी लगाए.
CM Yogi Adityanath On 50 Years Of Emergency: आपातकाल की 50वीं बरसी पर बीजेपी संविधान और लोकतंत्र के नाम पर आज कांग्रेस को घेर रही है. पूरे देश में बीजेपी के बड़े-बड़े नेता कांग्रेस के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. बीजेपी आज पूरे देश में आपातकाल के विरोध में इस दिन को काला दिवस के रूप में मना रही है. इस मौके पर जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं और लोगों को यह बताने और समझाने का प्रयास बीजेपी कर रही कि विपक्ष दलों, जिसमें खासकर कांग्रेस ने संविधान बदलने के नाम पर मोदी सरकार को घेरने की साजिश की थी, बल्कि असली लोकतंत्र विरोधी कांग्रेस ही है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि भारत के संसदीय लोकतंत्र का एक काला अध्याय आज से 50 साल पहले हुआ था. कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने भारत के संविधान का गला घोटते हुए, लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश रची थी. रात के अंधेरे में कांग्रेस की सरकार ने इंदिरा गांधी के नेतृत्व में लोकतंत्र को खत्म करने का काम किया था. विपक्ष के सभी नेताओं को बंद करके लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया था. आज 50 वर्ष बाद भी कांग्रेस ने सिर्फ चेहरे बदले हैं, विचार नहीं.
सीएम योगी का कांग्रेस पर हमला
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने कैसे न्यायालय के अधिकारों को बंधक बना कर रख दिया था. आज कांग्रेस का चरित्र वही है. भारत में लोकतंत्र की दुहाई देते हैं, लेकिन भारत के बाहर भारत के लोकतंत्र को कोसते हैं. एक तरह कांग्रेस का तानाशाही रवैया ने ही, भारत के संविधान को बदल कर धारा 370 लगा दी.
कांग्रेस ने लोकतंत्र के स्तंभों को कमजोर किया?
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लोकतंत्र के सभी स्तंभों को कमजोर करने का काम किया था. संविधान को फिर से बहाल करने के लिए जिन लोगों ने जेल जा कर संविधान बचाया था. उनकी आज की पीढ़ी कांग्रेस की गोद में बैठ कर संविधान के खिलाफ काम करती है. कांग्रेस नेतृत्व की सरकार, जहां-जहां काम कर रही ही वहां आप देख सकते हैं कि संविधान की दुहाई देने वाले अपने गिरेबान में झांक कर देखे कांग्रेस ने आज तक क्या किया है.
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस के कृत्यों के लिए देश कांग्रेस को कभी माफ नही करेगा. कांग्रेस को और उनके सहयोगियों को इमरजेंसी के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: आगरा: युवक को पूछताछ के लिए थाने पर रखा, छूटने के बाद किया सुसाइड, पुलिस पर टॉर्चर का आरोप