UP Politics: ‘सैकड़ों हिन्दुओं के खून से जिसके हाथ रंगे हुए थे’ सीएम योगी का अखिलेश यादव पर हमला
UP News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज जनता को संबोधत करते हुए सपा चीफ अखिलेश यादव पर जोरदार प्रहार किया है. अखिलेश यादव को मुख्तार अंसारी की मृत्य के बाद उसके घार जाने पर घेरा है.
CM Yogi Adityanath On Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार (21 अगस्त) को एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिय अखिलेश यादव का आड़े हाथों लिआ है. सीएम योगी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्तार अंसारी की मौत का जिक्र कर समाजवादी पार्टी के पीडीए फॉर्मूला पर जोरदार प्रहार किया. इस दौरान उन्होंने सपा चीफ अखिलेश यादव को भी आड़े हाथों लिया.
सीम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ''सैकड़ों हिन्दुओं के खून से जिसके हाथ रंगे हुए थे, ऐसे दुर्दांत माफिया के मरने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया मातम मना रहे थे. यह PDA का वास्तविक चरित्र है.''
सैकड़ों हिन्दुओं के खून से जिसके हाथ रंगे हुए थे, ऐसे दुर्दांत माफिया के मरने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया मातम मना रहे थे...
यह PDA का वास्तविक चरित्र है... pic.twitter.com/HAaKdbCpaQ
">
सीएम योगी का अखिलेश यादव पर निशाना
सीएम योगी ने कहा, ''जो लोग आपको बांटने को काम कर रहे हैं, इनके चेहरे अलग हैं, इनकी जान अलग है. इनका चरित्र अलग है. ये बोलेंगे कुछ, दिखाएंगे कुछ और करेंगे कुछ. जबभी इन्हें अवसर मिला, उत्तर प्रदेश को इन्होंने दंगों की आग में झोंका है. जब भी इन्हें अवसर प्राप्त हुआ, हिंदुत्व के ऐसे नायकों का अपमानित किया. कौन नहीं जानता है. समाजवादी पार्टी के मुखिया को सरदेव बाबूजी के दिवंगत होने पर उनके मुंह से एक भी शब्द नहीं निकला. श्रद्धांजलि देने जाने की बात तो दूर एक शब्द नहीं निकला और वहीं प्रदेश का एक दुर्दांत माफिया (मुख्तार अंसारी) मरा था, तो फातिहा पढ़ने के लिए उसके गांव तक चले गए थे. क्या यही पीडीए है?''
सीएम योगी ने क्या कहा?
सीएम योगी ने आगे कहा, अखिलेश यादव सरकार से बात नहीं करते, ''राजू भैया से बात करके संवेदना व्यक्त कर सकते थे. क्योंकि सरदेव बाबूजी तो राज्यपाल भी थे. दो-दो राज्यों के राज्यपाल रह चुके हैं. प्रदेश के दो-दो बार मुख्यमंत्री रह चुके थे. प्रदेश में मंत्री रह चुके थे. 10 बार विधायक रह चुके थे. दो बार सांसद रह चुके हैं, लेकिन एक भी शब्द नहीं निकला. सैकड़ों हिन्दुओं के खून से जिसके हाथ रंगे हुए थे, ऐसे दुर्दांत माफिया के मरने पर सपा चीफ अखिलेश यादव मातम मना रहा थे.''
ये भी पढ़ें: Prayagraj News: पति-पत्नी ने एक ही फंदे पर लगाई फांसी,खुदकुशी की वजह साफ नहीं, जांच में जुटी पुलिस