UP Assembly Session 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जब मंगलवार को बोलना शुरू किया तो उन्होंने विपक्ष के हर एक सवाल जब जबरदस्त अंदाज में जवाब दिया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा चाचा शिवपाल यादव की बजाए माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर जबरदस्त तंज कसा है.


सीएम योगी ने विधानसभा में बोलते वक्त अखिलेश यादव पर जबरदस्त तंज कसा है. विधानसभा में माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के फैसले पर सीएम ने तंज कसते हुए शिवपाल यादव पर कमेंट किया. उन्होंने कहा, 'आपने चाचा को गच्चा दिया. हमको गच्चा नहीं मिला है,' मुख्यमंत्री की यह बात सुनते ही शिवपाल यादव हंसने लगे और सीएम योगी ने भी मुसकुरा दिया. वहीं माता प्रसाद पांडेय ने कोई जवाब नहीं दिया.


दरअसल, सपा ने माता प्रसाद पाण्डेय को यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया है. इसका ऐलान बीते रविवार को किया गया था. यूपी विधानसभा के सदस्य महबूब अली को अधिष्ठाता मण्डल, कमाल अख्तर को मुख्य सचेतक और राकेश कुमार उर्फ आरके वर्मा को उप सचेतक की कमान सौंपी गई है.


'तेज आवाज में बोलने से हम डरने वाले नहीं....'गरजीं रागिनी सोनकर, सीएम योगी से पूछे दो सवाल


रेस में था इनका नाम
जबकि नेता प्रतिपक्ष के लिए शिवपाल सिंह यादव, इंद्रजीत सरोज, राम अचल राजभर के नाम के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन, अखिलेश यादव ने तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष के लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय के नाम का ऐलान किया था.


आपको बताते चलें, माता प्रसाद पाण्डेय सिद्धार्थनगर के इटवा सीट से विधायक हैं. उन्हें मुलायम सिंह यादव का काफी करीबी माना जाता था. इससे पहले वह यूपी विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं. नेता प्रतिपक्ष का पद इससे पहले अखिलेश यादव के पास था, लेकिन कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद वह दिल्ली की राजनीति कर रहे हैं. इसी को देखते हुए उन्होंने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ दिया था.