UP Politics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) मंगलवार को लोकनायक जय प्रकाश नारायण (Jayaprakash Narayan) के जयंती समारोह में शामिल हुए. वे पहले वाराणसी (Varanasi) एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने स्वागत किया. इसके बाद वे यहां से जेपी के गांव सिताब दियारा (Sitab Diara) पहुंचे. जहां उन्होंने जयप्रकाश नारायण के 120वीं जयंती समारोह में एक जनसभा को संबोधित किया. 


अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने कहा, "जयप्रकाश का जीवन विशिष्ट प्रकार का रहा. आजादी के लिए क्रांति और गांधी के बताए मार्ग पर लड़े. आजादी के बाद जब सत्ता लेने का समय आया तब एक सन्यासी की भांति विनोबा भावे के साथ सर्वोदय के गतिविधि में जुड़ गए." उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने पूरा जीवन देश भर के भूमिहीनों और गरीबों के लिए गुजारा. जब 70 के दशक में भ्रष्टाचार और सत्ता में चूर शासन के अधिकारियों ने देश में जब आपातकाल लगाने का काम किया तब जयप्रकाश ने इसके खिलाफ बहुत बड़ा आंदोलन किया."


Mulayam Yadav Last Rites: मुलायम सिंह यादव के महाप्रयाण के लिए सैफई में तैयारियां पूरी, रामगोपाल यादव ने दी अहम जानकारी


लालू और नीतीश पर तंज
वहीं इस दौरान सीएम योगी ने कहा, "जेपी की आज जन्म जयंती है. मैं जेपी को कोटि-कोटि नमन कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मां गंगा-सरयू का आशीर्वाद इस क्षेत्र को है. लोकतंत्र के प्रति बिहार सजग है. लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास हुआ है. जेपी ने सशक्त आंदोलन चलाया. केंद्र की कांग्रेस सरकार को जाना पड़ा था. देश के हरेक नागरिक को केंद्र की योजनाओं का लाभ मिल रहा है. जाति नहीं देखी जा रही है. सब को विकास योजनाओं का लाभ मिल रहा है."


उन्होंने लालू और नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, "जो लोग जेपी के नाम पर अपनी राजनीति चमका रहे हैं. उन लोगों ने राजनीति का अपराधिकरण किया. बिहार के युवाओं का यह लोग भविष्य खराब करने की कोशिश की. यूपी चहुमुखी विकास के रास्ते पर चल रहा है. बिहार में बहुत क्षमता है. आज यूपी में सिर्फ 3-4 जनपद में बाढ़ आता है. जल्द उसको भी ठीक कर लेंगे. पहले यूपी में हर तरफ बाढ़ आता है."


ये भी पढ़ें-


Mulayam Singh Yadav: विधायक से लेकर रक्षा मंत्री तक, 12 प्वांइट में पढ़ें मुलायम सिंह यादव का पूरा राजनीतिक सफर