Hathras Stampede: सीएम योगी ने दी हाथरस भगदड़ की ग्राउंड रिपोर्ट, बताया कैसे हुआ हादसा
Hathras Stampede: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस की भगदड़ में न्यायिक जांच की बात कही है. उन्होंने कहा है कि इस मामले में हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज जांच करेंगे.
CM Yogi Adityanath on Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार (2 जुलाई) को मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई है. भोले बाबा के सत्संग में कई राज्यों से महिलाएं और पुरुष पहुंचने थे तभी अचानक किसी चीज को लेकर भगदड़ मची, जिसकी वजह से बच्चों समेत 121 लोगों को जान गंवानी पड़ी. इस मामले में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी दी है. सीएम योगी ने हादसे की मुख्य वजह बताते हुए कहा कि इसमें जो भी जिम्मेदार होगा, उसको कड़ी सज़ा मिलेगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि भोले बाबा के सत्संग में भक्तों के बीच भगदड़ उन्हें छूने की होड़ में मची. कथावाचक के मंच से उतरने के दौरान उनको छूने के दौरान महिलाओं का एक दल आगे गया और इसी दौरान यह हादसा हुआ. मौके पर सेवादार भी मौजूद थे, जिनके साथ धक्का-मुक्की हुई. हादसे में मरने वाले से पहले सेवादार वहां से भाग गये
प्रेस वार्ता में सीएम ने कहा कि मरने वाले लोगों को केन्द्र और राज्य सरकार 4 लाख की सहायता और गंभीर तौर पर घायल लोगों को 1 लाख की सहायता की जाएगी. सीएम ने कहा कि इससे से बडा आयोजन हमलोगों ने किया है ऐसी घटना नहीं हुयी. कुंभ जैसा बडा आयोजन हमलोग ने किया है.
हाथरस में घायलों से मिलकर लौटे सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कितने लोगों की हुई मौत
'तीन मंत्री कल से...'
हाथरस भगदड़ की घटना पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि "मैंने घटना स्थल का दौरा कर दुर्घटना के कारणों की प्रारंभिक व्यवस्थाएं देखीं और हमारे 3 मंत्री कल से ही वहां पर डेरा डाले हुए हैं. मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक भी कल से ही यहां पर डेरा डाले हुए हैं. पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी पहले से ही वहां पर मौजूद हैं. इस पूरी घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय करने की दिशा में आगे की कार्रवाई भी की जा रही है, जिसमें अब अलग-अलग जिलों में उनकी कार्यवाही शुरू होगी और शुरुआती जांच के बाद हम आगे की कार्रवाई को आगे बढ़ाने का काम करेंगे..."