यूपी: सीएम योगी ने नोएडा में किया जिले के सबसे बड़े कोराना अस्पताल का उद्घाटन
योगी आदित्यनाथ सुबह करीब 10 बजे सेक्टर-39 में बने 420 बेड वाले कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. ये अस्पताल टाटा कंपनी के सहयोग से बना है.
गौतमबुद्ध नगर. गौतमबुद्ध नगर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह कोरोना अस्पताल का उद्घाटन किया. सेक्टर 39 में बना 400 बेड का ये अस्पताल जिले का सबसे बड़ा कोरोना अस्पताल है. इस अस्पताल में सामान्य मरीज से लेकर गंभीर मरिजों के इलाज की सुविधा होगी. इस मौके पर जिले के डीएम सुहास एल वाई, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे. इसके बाद अब सीएम योगी सेक्टर 128 स्थ्ति कोविड-19 के लिए बनाए गए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करने भी जाएंगे. साथ ही वहीं जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.
टाटा समूह और बिलगेट फाउंडेशन ने दी कोविड सुविधाएं कोविड अस्पताल में अभी 250 बेड की सेवाएं सीएम योगी ने लोकार्पित कर दी है. अस्पताल का निर्माण नोएडा प्राधिकरण की ओर से किया गया है, जबकि कोविड की सभी सुविधाएं टाटा समूह और बिलगेट फाउंडेशन ने प्रदान की है. अस्पताल कोविड की सभी सुविधाओं से लैस होगा. नोएडा में बने इस अस्पताल का निर्माण टाटा कंपनी की ओर से सीएसआर के तहत किया गया है. इस अस्पताल में करीब 100 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि किसी मरीज को दिक्कत न आये वहीं मरीज का इलाज अच्छे से हो सके.
पश्चिमी यूपी के दौरे पर हैं सीएम गौरतलब है कि सूबे में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय पश्चिमी यूपी के दौरे पर हैं. सीएम योगी शुक्रवार शाम ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय पहुंचे. सीएम के अगवानी के लिए यहां जिलाधिकारी सुहास एल वाई, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे. सीएम योगी हेलीपैड से यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल गेस्ट हाउस में पहुंचे. नोएडा दौरे के बाद सीएम सहारनपुर के लिए रवाना होंगे. सहारनपुर में कोरोना पर बैठक के बाद वो देर शाम लखनऊ वापस लौटेंगे. नोएडा पहुंचने से पहले सीएम बरेली के दौरे पर थे.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने आज जनपद गौतमबुद्ध नगर में जनप्रतिनिधियों के साथ कोविड-19 पर प्रभावी रोकथाम लगाने हेतु वार्ता की तथा आमजन को इससे जागरूक करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। pic.twitter.com/lmY0pNCtH3
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 7, 2020
दौरे से पहले पुलिसकर्मियों का हुआ कोरोना टेस्ट कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सीएम योगी के दौरे को लेकर काफी एहतियात बरती जा रही है. योगी के दौरे के लिए ड्यूटी पर तैनात रहने वाले 15 गजेटेड अधिकारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया है. इसके अलावा 700 सिपाहियों की भी कोरोना जांच की गई.
8 लोग ही रहेंगे सीएम के साथ कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए केवल 8 लोग ही मुख्यमंत्री के साथ रहेंगे. इनके साथ ही कमिश्नर आलोक सिंह, जिलाधिकारी सुहास एल वाई भी मौजूद रहेंगे. सीएम योगी के साथ जो 8 लोग मौजूद रहेंगे उनमें राज्य मंत्री अतुल गर्ग, नोएडा के सांसद महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, विधायक धीरेंद्र सिंह, विधायक तेजपाल नागर, विधायक पंकज सिंह मौजूद रहेंगे.
यूपी में कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा मौत उधर, कोरोना वायरस यूपी में विकराल रूप धारण कर रहा है. यूपी में शुक्रवार को कोरोना से सर्वाधिक 63 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा 1981 पहुंच गया. राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 4404 नये मामले सामने आये. इस प्रकार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1,13,378 मामले हैं. अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या 44, 563 है जबकि 66, 834 लोग पूर्णतया ठीक होकर अस्पतालों से छुटटी पा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: