Varanasi: कोहरे के कारण उड़ान नहीं भर पाया सीएम योगी का हेलीकॉप्टर, काशी में करेंगे रात्रि विश्राम
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वाराणसी का दौरा किया. पीएम नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे को देखते हुए अधिकारियों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक की.
UP News: खराब मौसम (Bad Weather) के कारण सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) रविवार को लखनऊ के लिए रवाना नहीं हो पाए. कोहरे (Fog) के कारण काशी से सीएम योगी का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया और इस वजह से वह एयरपोर्ट से वापस सर्किट हाउस लौट गए. सीएम योगी रविवार रात को काशी (Kashi) में विश्राम करेंगे और सुबह लखनऊ (Lucknow) के लिए रवाना होंगे. बता दें कि उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई ट्रेनें देरी चल रही हैं जबकि हवाई उड़ान भी प्रभावित हुई है.
अधिकारियों ने बताया कि सीएम योगी ने वाराणसी पहुंचकर द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए. इसके अलावा सीएम योगी ने पीएम नरेंद्र मोदी के आगामी वाराणसी दौरे को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की. यह बैठक पीएम मोदी के दौरे से संबंधित तैयारियों को लेकर की गई थी. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में आयोजित 'सुफलाम : पृथ्वी तत्व' विषय पर आधारित अंतरराष्ट्रीय बैठक में हिस्सा लिया. साथ ही कार्यक्रम को संबोधित किया. यह कार्यक्रम धरती संरक्षण-संवर्धन पर विचार-विमर्श करने के लिए आयोजित किया गया था. सीएम योगी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बताया कि सरकार गो आधारित प्राकृतिक खेती के लिए इंसेंटिव दे रही है.
सीएम योगी ने रैन बसेरा में बांटे कंबल
प्रशासनिक और यूनिवर्सिटी से जुड़े कार्यक्रम के बीच सीएम योगी वाराणसी के रैन बसेरे के दौरे पर निकले. यहां उन्होंने जरूरतमंद लोगों को भोजन और कंबल बांटे. इसके पहले सीएम योगी प्रयागराज भी पहुंचे थे जहां उन्होंने बंगाल के पूर्व गवर्नर केशरीनाथ त्रिपाठी के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. बीजेपी के वरिष्ठ नेता केशरीनाथ त्रिपाठी का 89 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया.
ये भी पढ़ें - Ayodhya के संतों ने सीएम एकनाथ शिंदे को भेजा आमंत्रण पत्र, लिखा- 'अयोध्या आकर लें रामलला का आशीर्वाद'