अयोध्या/वाराणसी. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या और वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. अयोध्या में वह हनुमानगढ़ी जाकर दर्शन करेंगे. इसके बाद वह रामकथा संग्रहालय में अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. रामनगरी के बाद योगी वाराणसी पहुंचेंगे. यहां वो विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करेंगे. वाराणसी के विकास कार्यों पर अधिकारीयों से स्टेटस रिपोर्ट लेंगे.


ये है सीएम योगी का कार्यक्रम




  • सुबह 10.35 पर अयोध्या पहुंचेंगे. अयोध्या पहुंचकर विश्वामित्र भवन में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में बैठक करेंगे

  • हनुमानगढ़ी के दर्शन और फिर अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में सांसदों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे

  • संग्रहालय में ही अयोध्या के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे

  • दोपहर 3.15 पर अयोध्या से वाराणसी के लिए रवाना होंगे

  • सीएम 4 बजे वाराणसी पहुंचेंगे

  • शाम 4.30 से 6.30 बजे तक अधिकारियों के साथ विकास एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर बैठक करेंगे. इसके साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

  • इसके बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे. श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर देखेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे.

  • सोमवार को सुबह 9.30 बजे गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. गाजीपुर में अधिकारियों की मीटिंग लेंगे और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करेंगे.


राम नगरी में तैयारियां तेज
अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए तैयारियां तेज कर दी गई हैं. अपने दौरे के दौरान सीएम योगी लगभग 5 घंटे अयोध्या में रहेंगे. सीएम इस दौरान अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था पर भी मंथन करेंगे.


ये भी पढ़ें:



शिवपाल यादव का बड़ा बयान, बोले- गठबंधन को लेकर सपा से चल रही है बात


UP Corona Vaccination: स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण का पहला चरण पूरा, 15 फरवरी को इन्हें मिलेगा मौका