CM Yogi Adityanath Visits Ghazipur and Jaunpur: यूपी (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रदेश के गाजीपुर और जौनपुर जिलों का दौरा करने वाले हैं. सीएम दोनों जिलों में कई परियोजनाओं की सौगात देंगे. सीएम यहां पर कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. इसके अलावा वो यहां पर जनसभा को संबोधित भी करेंगे. विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीएम योगी यहां जनता के लिए बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं. सीएम योगी दोनों जिलों में करीब चार घंटे का वक्त बिताएंगे.
सीएम योगी का कार्यक्रम
- सुबह 10.55 बजे मुख्यमंत्री योगी का गाजीपुर के सैदपुर बाईपास पर बने हेलीपैड पर आगमन होगा
- सुबह 11 बजे कार द्वारा टाउन नेशनल इंटर कालेज पहुचेंगे
- सुबह 11 बजे से 12.30 बजे तक विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और जनसभा करेंगे
- दोपहर 12.35 बजे सैदपुर बाईपास पर बने हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा जौनपुर के लिये प्रस्थान करेंगे
- जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे
- दोपहर 12.55 बजे सार्वजनिक इंटर कॉलेज मुंगरा बादशाहपुर के मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे
- दोपहर 2:30 बजे तक लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे और विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे
- दोपहर 3:00 बजे हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.
ये भी पढ़ें: