UP Assembly Election 2022: चुनावी राज्य यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) लगातार जनता को कई योजनाओं की सौगात दे रहे हैं. सीएम योगी आज मुरादाबाद (Moradabad), बिजनौर (Bijnor) और संभल (Sambhal) जिलों का दौरा करेंगे. इन तीन जिलों में सीएम सरकारी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर लोगों को तोहफा देंगे. इसके अलावा सीएम यहां जनसभा को संबोधित भी करेंगे.


सीएम का कार्यक्रम
सीएम आज करीब दोपहर 12 बजे मुरादाबाद हवाई पट्टी पर उतरेंगे. योगी यहां से मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे. ठाकुरद्वारा के रातुपुरा गांव में वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे और सरकारी योजनाओ का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा योगी सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे साथ ही चार ऑक्सीजन प्लांटो का भी उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वो यहां कुछ जन प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे. 


मुरादाबाद के बाद मुख्यमंत्री बिजनौर के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना हो जाएंगे. योगी बिजनौर सदर विधानसभा सीट पर मधु सुदनपुर गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे.  इससे पहले सुवाहेड़ी गांव में राजकीय मेडिकल कालेज का शिलान्यास भी करेंगे.


बिजनौर के बाद मुख्यमंत्री संभल के लिए रवाना हो जाएंगे. योगी असमोली सदर विधानसभा सीट पर कैला देवी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और विभिन्न विकास योजनाओ का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. शाम को 4:55 बजे मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से गाजियाबाद के लिए रवाना हो जायेंगे.



ये भी पढ़ें:


Narendra Giri Death Live Updates: महंत नरेंद्र गिरि मामले की CBI से जांच की मांग, शिष्य आनंद गिरफ्तार


Narendra Giri Maharaj Death: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत