लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मोर्चा संभाला हुआ है. योगी आदित्यनाथ लगातार अलग-अलग जिलों का दौरा कर कोविड व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. इसी कड़ी में योगी आज बस्ती और सिद्धार्थनगर जिलों का दौरा करने वाले हैं. योगी यहां कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा वो अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे. 


दोनों जिलों के दौरे के बाद वो शाम को लखनऊ पहुंचकर राज्य में कोरोना की स्थिति और कोविड-19 टीकाकरण को लेकर बैठक करेंगे.


यूपी में कोरोना के 3,371 नए केस
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि बुधवार का पॉजिटिविटी रेट एक प्रतिशत से भी घट गया है. पिछले सालभर का औसत पॉजिटिविटी रेट 3.5 प्रतिशत रह गया है. उन्होंने बताया कि आज प्रदेश में 3,371 नए मामले आए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 62,271 रह गई है जो हमारे पीक (3,10,783) से 80 प्रतिशत से घट गया है.


ये भी पढ़ें:


UP Coronavirus Update: सामने आए 3371 नए केस, 62271 तक पहुंची सक्रिय मामलों की संख्या


Uttarakhand Coronavirus Update: सामने आए 2991 नए केस, 24 घंटे में 53 मरीजों की हुई मौत