(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus in UP: सीएम योगी ने संभाला मोर्चा, कोविड व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे अलीगढ़
सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए तीन जिलों का दौरा करेंगे. इसी सिलसिले में योगी अलीगढ़ पहुंच चुके हैं.
लखनऊ. यूपी में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने खुद मोर्चा संभाल लिया है. कोविड के चलते व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए योगी आज तीन जिलों का दौरा कर रहे हैं. सीएम योगी अभी अलीगढ़ में हैं. इसके बाद वो आगरा और मथुरा का जायजा लेंगे. बता दें कि योगी इससे पहले बरेली, गोरखपुर, मुरदाबाद, अयोध्या और वाराणसी का दौरा कर चुके हैं.
सीएम योगी आज सुबह सबसे पहले अलीगढ़ पहुंचे. उन्होंने अलीगढ़ में कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
Chief Minister Yogi Adityanath inspects COVID19 Command Control Centre at Aligarh pic.twitter.com/Eo9cEWmCtE
— ANI UP (@ANINewsUP) May 13, 2021
इसके बाद योगी ने अलीगढ़ में कोरोना संक्रमण के संदर्भ में उच्च अधिकारियों एवं डॉक्टरों के साथ बैठक भी की. इस दौरान उन्होंने राज्य में कोविड व्यवस्थाओं का हालचाल जाना.
उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के संदर्भ में उच्च अधिकारियों एवं डॉक्टरों के साथ बैठक की। #COVID19 pic.twitter.com/6MvyttK875
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2021
कोरोना के 18 हजार से ज्यादा मामले
उधर, प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 18,125 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 329 मरीजों की मौत भी हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 329 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16372 हो गई है.
उन्होंने आगे बताया कि नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में अब तक 15 लाख 63 हजार 238 मरीज संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 13 लाख 40 हजार 251 मरीज ठीक भी हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: