UP Politics: सीएम योगी ने बताई कानून के राज की पहली शर्त, बोले- 'छह साल में राज्य अपराध मुक्त'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को गोरखपुर (Gorakhpur) में कहा है कि जब हर नागरिक हर व्यापारी सुरक्षित होता है, तभी कानून का राज लागू होता है.
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को सुशासन के लिए ‘कानून के राज’ को पहली शर्त बताते बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने बीते छह साल में राज्य को अपराध मुक्त, दंगामुक्त और अराजकता मुक्त बनाकर यहां ‘कानून का राज’ स्थापित किया है.
मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार शाम अत्याधुनिक और हाईटेक गोरखनाथ थाने और एम्स थाने के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण करने के बाद समारोह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ का परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश निवेश का सर्वोत्तम गंतव्य बनकर उभरा है. गोरक्षनाथ थाने के भवन निर्माण पर 17.10 करोड़ रुपये और नवसृजित एम्स थाने के भवन निर्माण पर 5.42 करोड़ रुपये की लागत आई है.
गोरखनाथ थाना परिसर से दोनों थाना भवनों के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जब हर नागरिक हर व्यापारी सुरक्षित होता है, तभी कानून का राज लागू होता है.’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आज उत्तर प्रदेश में सभी पर्व और त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाते हैं और यहां अराजकता की कोई जगह नहीं है. बकरीद, रामनवमी व ईद का त्योहार कितने शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. कहीं कोई उपद्रव नहीं हुआ.’’
UP Politics: अखिलेश यादव ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
विपक्षी दलों की सरकारों पर तंज
उन्होंने कहा, ‘‘कानून का राज ही आम आदमी के जीवन में परिवर्तन का माध्यम बनता है, निवेश का माहौल बनाता है. बेहतरीन सुरक्षा के माहौल से उत्तर प्रदेश को 36 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. जब ये प्रस्ताव धरातल पर उतरेंगे तो एक करोड़ नौजवानों को नौकरी भी मिलेगी.’’ मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती विपक्षी दलों की सरकारों पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘बीते छह वर्षों में उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य के प्रति लोगों की धारणा को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. पहले जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं थी तो व्यापारी और आम नागरिकों की सुरक्षा की बात ही क्या थी. छह वर्ष पूर्व राज्य में अराजकता और गुंडागर्दी चरम पर थी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘व्यक्ति, बालिका, व्यापारी कोई भी सुरक्षित नहीं था. पर्व और त्योहार भय व आतंक का संदेश लेकर आते थे. विगत छह वर्षों में ‘पुलिसिंग’ के क्षेत्र में हुए निरंतर कार्य से आज राज्य के प्रति लोगों की नकारात्मक धारणा बदल चुकी है. राज्य में सुरक्षा का माहौल है और इससे विकास की प्रक्रिया भी तेजी से आगे बढ़ी है.’’ इस अवसर पर, सांसद रवि किशन शुक्ल ने कहा कि कानून व्यवस्था मजबूत करने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी दुनिया के लिए रोल मॉडल हैं.