UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया UP का नया फुलफॉर्म, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा हॉल
UP 14,000 नई परियाजनाओं की शुरुआत के लिए आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमोनी में अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी का नया फुलफॉर्म बताया है.
GBC 2024 In UP: उत्तर प्रदेश में 14,000 नई परियाजनाओं की शुरुआत के लिए सोमवार को आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमोनी में अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी का नया फुलफॉर्म बताया है. सीएम ने कहा यूपी मतलब अनलिमिटेड पोटेंशियल. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आज 'नए उत्तर प्रदेश' की विकास यात्रा में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जा रहा है.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "देश और दुनिया के उद्योग जगत ने हम पर और हमारी नीतियों पर विश्वास जताया. उत्तर प्रदेश को अब तक लगभग 40 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. आज इन्हीं प्रयासों को धरातल पर उतारने का उत्सव है. नया उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश से अब उद्यम प्रदेश बनकर भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में विकसित उत्तर प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है."
इससे पहले उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते 7 वर्षों में उत्तर प्रदेश में निवेशक अनुकूल वातावरण बनाने की दिशा में जो प्रयास किए हैं उसका परिणाम ही है कि आज यहां ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह हो रहा है. PM मोदी के मार्गदर्शन और CM योगी के नेतृत्व में जिस तरह उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है उससे ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह निवेश लाने की दिशा में पथप्रदर्शक समारोह साबित होगा.'
पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में ग्राउंडब्रेकिंग समारोह में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमोनी में पीएम ने ₹10 लाख करोड़ से अधिक लागत की 14,000 परियोजनाओं का शुभारंभ किया.
उधर, यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह पर राज्य के मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, 'वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प है, उसी दिशा में यह ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हो रही है. पहले जिस उत्तर प्रदेश से लोग भागते थे आज उसे ही सुरक्षित गंतव्य समझकर लोग यहां आ रहे हैं.'
राज्य के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, 'यह निवेश का महाकुंभ है. पहले उत्तर प्रदेश को कोई देखता नहीं था लेकिन CM योगी और PM मोदी के आने के बाद निवेश बढ़ा है. आज देश, दुनिया से लोग यहां निवेश के लिए आ रहे हैं.'
कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के संस्थापक संजय निषाद ने कहा, 'मैं उत्तर प्रदेश वासियों को बधाई देना चाहता हूं. उत्तर प्रदेश जो कभी सोने की चिड़िया था उसे फिर से PM मोदी और CM योगी सोने की चिड़िया बना रहे हैं.'