Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड के बाद CM योगी सख्त, बस्ती मंडल की समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश
UP News: मुख्यमंत्री ने कहा कि पैमाइश और नामात्रण के मामलों का निपटारा 48 घंटे में किया जाए. देवरिया हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री योगी बस्ती मंडल की समीक्षा बैठक कर रहे थे.
बस्ती मंडल की समीक्षा बैठक में सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि तीनों जनपदों के जनप्रतिनिधियों को अटल आवासीय विद्यालय का भ्रमण कराया जाए. भू-माफियाओं, खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि तीनों जिलों से जनसुनवायी के दौरान शिकायतें प्राप्त होती हैं. पैमाइश और नामात्रण के मामलों का निपटारा 48 घंटे में किया जाए.
मंडल, जिला, तहसील स्तर पर मामलों की समीक्षा की व्यवस्था बनायी जाए. अन्य विभागों के मामलों की स्थिति की नियमित समीक्षा की जाए. अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि भूमि विवाद में घटना होने पर संबंधित जनपद और तहसील की जिम्मेदारी तय की जायेगी.
मिशन शक्ति अभियान 14 अक्टूबर से शुरू
मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि महिलाओं, बच्चियों और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान 14 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा. अधिकारी धर्मान्तरण, गोतस्करी, लव जिहाद के मामलों को गंभीरता से लें. नेपाल से जुड़ी सीमा पर विशेष निगरानी रखी जाए. सभी साइबर थाना और साइबर हेल्पडेस्क एक्टिव रहने चाहिए. नगरपालिकाओं और नगरपंचायतों को सेफ सीटी के रूप में तैयार करें.
उन्होंने तीनों जिलों के अधिकारियों से संचारी रोग-डेंगू, चिकुनगुनिया, कालाजार, मलेरिया, फाइलेरिया रोगों का फीडबैक लिया. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर इलाज की मुकम्मल सुविधा उपलब्ध कराई जाए. इस महीने विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए. स्कूलों में प्रार्थना के समय रोगों से बचाव की बच्चों को जानकारी दी जाए.
प्रधानमंत्री आवास योजना का पहुंचे लाभ
उन्होंने जनपदों में डाक्टरों और दवाओं की उपलब्धता की भी जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र व्यक्तियों का चयन किया जाए. प्रथम किश्त जारी होने के बाद समय से गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित अधिकारी करायें. सुनिश्चित करें कि दूसरी किश्त भी समय से जारी हो. भूमिहीन पात्र व्यक्तियों को पट्टा आवंटित किया जाए.
उन्होंने कहा कि पंचायत निधि के इस्तेमाल से निर्धारित कार्ययोजना लागू करें. गरीब और पात्र व्यक्तियों को राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेंशन दिलाना सुनिश्चित करें. सामूहिक विवाह योजना में 51000 रुपये दिये जाते हैं. पात्र योजना का लाभ उठाने से वंचित ना रहे. ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव की जिम्मेदारी तय की जाए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि निराश्रित गोवंश संरक्षण की जिम्मेदारी अधिकारी, जनप्रतिनिधि महसूस करें. सभी के प्रयास से गोवंश संरक्षण का काम संपन्न किया जा सकता है. लंपी स्किन डिजीज से प्रभावित पशुओं के इलाज की समुचित व्यवस्था करें. सुरक्षित पशुओं का टीकाकरण कराया जाए. जल जीवन मिशन के संबंध में उन्होंने निर्देश दिया कि पाइप की नियमित जांच कर गुणवत्ता सुनिश्चित करें.
प्रत्येक परियोजना के लिए एक नोडल भी नामित किया जाए. दिवाली से पहले सभी सड़कों को गड्ढामुक्त कराने के लिए पर्याप्त धन दिया गया है. उन्होंने बताया कि विद्युत की पर्याप्त उपलब्धता करायी जा रही है. लोकल फॉल्ट के नाम पर विद्युत आपूर्ति बाधित ना हो. लोकल फॉल्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्तावों की रिपोर्ट शासन को उपलब्ध करायें.
मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, गोवंश संरक्षण, पशु टीकाकरण, कन्या विवाह योजना, विश्वकर्मा श्रमसम्मान और प्रधानमंत्री आवास योजना और तीनों जिलों में संचालित 10 करोड़ से अधिक लागत की 5-5 बड़ी परियोजनाओं की स्थिति पर जानकारी दी.
आईजी आरके भारद्वाज ने अपराध एवं कानून व्यवस्था संबंधी डेटा शेयर किया. उन्होंने बताया कि हत्या के मामलों में 16 प्रतिशत, लूट में 8 प्रतिशत, रेप के मामलों में 6 प्रतिशत की कमी आई है. आईजी ने जानकारी दी कि नेपाल सीमा के 433 गांव में सुरक्षा समिति का गठन किया गया है.
ऑपरेशन क्लीन के तहत थानों में 1317 वाहनों का निस्तारण किया गया है. ऑपरेशन फर्जी पासपोर्ट में 101 दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. सभी 1653 पोस्टमार्ट रिपोर्ट का निस्तारण किया गया है. गैंगेस्टर एक्ट के अपराध में भी चार्टशीट तैयार कर कार्रवाई की गयी है.
बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी ने महर्षि वशिष्ठ चिकित्सा महाविद्यालय ओपेक कैली अस्पताल पहुंचकर इमरजेंसी वार्ड, एलो जोन और रेड जोन का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने भर्ती मरीजों बातचीत कर इलाज और सुविधाओं की जानकारी ली. मरीजों ने इलाज और सुविधा पर संतोष जताया. मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज में बैच और कोर्स के बारे में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.