UP News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. वहीं कई दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. दूसरी ओर इस हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामला का संज्ञान लिया है और रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से करने का निर्देश दिया है.


जो ट्रेन गोंडा में हादसे का शिकार हुई है उसका नंबर 15904 बताया जा रहा है. इस ट्रेन हादसे में लगभग आधा दर्जन से अधिक डिब्बे पटरी से उतरे हैं. वहीं दूसरी ओर 3 डिब्बा ट्रैक से पलटा है. दुर्घटना में दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. कई यात्रियों को चोट लगी है. ट्रेन की बोगी पलटने से यात्रियों में कोहराम मच गया है.


वहीं रेलवे के अधिकारी और गोंडा पुलिस बस सूचना पर रवाना हो रही है. दूसरी ओर मोतीगंज झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गोसाई डिहवा गांव के पास घटना हुई है. मौके पर मोतीगंज पुलिस और आरपीएफ मनकापुर द्वारा राहत बचाव कार्य किया जा रहा है.


यूट्यूबरों से कम नहीं है उत्तराखंड की महिला PRD जवान, ऑन ड्यूटी बनाती है Video, होगी कार्रवाई


मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
दूसरी ओर सीएम योगी ने इस हादसे का संज्ञान ले लिया है. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. घायलों को गोंडा, बलरामपुर, कौशांबी, बाराबंकी और सिद्धार्थनगर के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है.


वहीं हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है. एसडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दे दिए गए हैं. वहीं रेलवे के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और राहत बचाव कार्य तेज कर दिया गया है. खबर लिखे जाने तक घायलों की संख्या का पता नहीं लग पाया है.