एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कुशीनगर में टॉफी खाने के बाद 4 बच्चों की मौत, सीएम योगी ने डीएम और सीएमओ को दिया ये निर्देश
Kushinagar: कुशीनगर में टॉफियां खाने से चार मासूम बच्चों की जान चली गई. पिता का कहना है कि ये टॉफियां उनके घर के बाहर फेंकी गई थी, जिसे बच्चों ने खा लिया. सीएम योगी ने इस मामले का संज्ञान लिया है.
Kushinagar: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में टॉफियां खाने से चार मासूम बच्चों की जान चली गई. गांव में एकसाथ चार बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले का संज्ञान लिया है और तत्काल डीएम और सीएमओ को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मृतक बच्चों में दो लड़के और दो लड़कियां है. ये टॉफियां बच्चों के घर के बाहर फेंकी गई थी, जिन्हें बच्चों ने उठाकर खा लिया था.
दरवाजे के बाहर फेंकी गईं थी टॉफियां
ये मामला कसया थाना क्षेत्र के सिसई के लठऊर टोला इलाके का है. इस घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मच गया है. पीड़ित परिवार अनुसूचित जनजाति (लठऊर) से आते हैं. इनमें तीन बच्चे सगे भाई बहन है जबकि एक बच्चा उनके घर के पास ही रहता था. पीड़ित पिता के मुताबिक ये टॉफियां उनके घर के दरवाजे पर फेंकी गईं थी, जो एक बच्ची ने उठा ली और फिर चारों बच्चों ने आपस में इसे मिल बांट कर खा लिया. टॉफियां खाने के बाद ही उनकी हालत बिगड़ने लगी और फिर उनकी जान चली गई.
मौके पर पहुंचा पुलिस प्रशासन
इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया. परिजनों ने किसी से भी दुश्मनी होने की बात से इनकार किया है. ये टॉफियां यहां कैसे आई या किसने फेंकी इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
सीएम योगी ने लिया मामले का संज्ञान
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद इसका संज्ञान लिया है. उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और डीएम व सीएमओ के तत्काल मौके पर जाने के आदेश दिए. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता दिए जाने और मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement