Ramlala Pran Pratishtha: राम भक्तों के इंतजार की घड़ियां समाप्त होने वाली हैं. अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन कुछ घंटों की बात है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शामिल होंगे. इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 22 जनवरी 2024 की तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगी. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने की तैयारी हो चुकी है. कल रामलला टेंट से निकलकर महल में विराजमान होंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश में उत्सव का माहौल है. मंदिरों से भक्ति के गीत गूंज रहे हैं. राममय माहौल को बनाने में शोभायात्रा का भी अहम योगदान है. राम मंदिर को अंदर और बाहर से सजाने का काम पूरा हो चुका है. मुख्य द्वार पर भी अलग-अलग तरह के फूलों की खुशबूर बिखर रही है.
मुख्यमंत्री योगी ने राम कथा पार्क में ली सेल्फी
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को देखते हुए अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम कथा पार्क में भगवान राम और राम मंदिर को दर्शाती रेत की मूर्ति के साथ सेल्फी ली. अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का जायजा भी लिया. वीडियो में देखा जा सकता है मुख्यमंत्री योगी मोबाइल से सेल्फी ले रहे हैं. भगवान राम और राम मंदिर को दर्शाती रेत की मूर्ति के साथ सेल्फी लेने पर मुख्यमंत्री काफी खुश नजर आए.
एक बार फिर दिखा अयोध्या में अलग अंदाज
सेल्फी लेने के बाद उन्होंने मोबाइल सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को सौंप दिया. थोड़ी देर रुक कर उन्होंने राम कथा पार्क का आनंद उठाया. शुक्रवार को भी अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी अलग लुक में नजर आए थे. उन्होंने भवगा विंटेज कार से सफर कर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का जायजा लिया था. राम की नगरी पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री योगी सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर का दर्शन किया.