UP Politics: सीएम योगी का दांव फिर फेल करेगा विपक्ष की सभी चाल, सपा-BSP और कांग्रेस का एक झटके में खत्म होगा खेल
UP Survey: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का दांव का फिर से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party), बीएसपी (BSP) और कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ा कर सकता है.
UP Nikay Chuanv 2023: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की लोकप्रियता हर दिन बढ़ती जा रही है. इसक गवाही बीते सालों में हुए चुनावों के रिजल्ट में दिखाई देती रही है. अब राज्य में दो सीटों पर उपचुनाव (UP Bypolls) का एलान हो चुका है. जल्द ही राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव का भी एलान होगा. जबकि करीब एक साल बाद लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) भी होने वाला है.
इन चुनाव को देखते हुए बीजेपी के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी में बड़ा फैक्टर साबित हो सकते हैं. हालांकि ऐसा पहले भी देखने को मिला है, जब राज्य में बीजेपी के खिलाफ बने तमाम बड़े गठबंधन लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के दौरान फेल रहे थे. सबसे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा का गठबंधन फेल हुआ था. इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में बीएसपी और सपा का गठबंधन फेल हुआ.
UP Politics: क्या बड़ा खेल करने में लगे हैं केशव प्रसाद मौर्य? इस वजह से मिला संकेत
क्या है सर्वे के आंकड़ें?
इन दोनों बार सीएम योगी के सामने विपक्ष के हर दांव फेल रहे. लेकिन अब एबीपी न्यूज के Matrize ने यूपी में एक बीते दिनों सर्वे किया. सर्वे के आधार पर यूपी फैक्टर के तहत देश का मूड जानने की कोशिश की गई. सर्वे में पूछ गया कि 2022 में बीजेपी की वापसी की वजह क्या है? इसका जवाब देते हुए 41 फीसदी लोगों ने सीएम योगी को बीजेपी के वापसी की वजह बताया. इसके अलावा डबल इंजन सरकार को 14 फीसदी और विकास को 11 फीसदी मत मिले.
जब सर्वे में सवाल किया गया कि सीएम के तौर पर किसका कार्यकाल बेहतर है? तब सबसे ज्यादा लोगों ने सीएम योगी को बेहतर माना. सीएम योगी को इस सर्वे में 42 फीसदी वोट मिले. इसके बाद दिवंगत नेता कल्याण सिंह को 17 फीसदी वोट मिले. जबकि मायावती को 15 फीसदी, मुलायम सिंह यादव को 12 फीसदी और अखिलेश यादव को आठ फीसदी वोट मिले. अगर ऐसे देखें तो विपक्षी दल सपा, बीएसपी और कांग्रेस की हर चाल एक झटके में खत्म होती नजर आ रही है.