अयोध्या में अपनों ने बढ़ाई सीएम योगी की मुसीबतें! मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले बने बड़ी चुनौती
Yogi Adityanath: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव होना है, सीए्म योगी आदित्यनाथ ने इसे जिताने की जिम्मेदारी ली है. ऐसे में पार्टी की गुटबाजी से झटका लग सकता है.
UP Milkipur Bypoll 2024: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों के बीच भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. पार्टी के अंदर ही नेताओं के बीच कलह खुलकर सामने आ गई है जिससे चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है. बुधवार को पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने सार्वजनिक तौर पर एक कार्यक्रम में बीजेपी के ही नेता को अपराधी बताते हुए पार्टी के कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया.
जल्द ही अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव होना है, ये सीट बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है. सीए्म योगी आदित्यनाथ ने ख़ुद इस सीट को जिताने की जिम्मेदारी ली है. ऐसे में पार्टी के अंदर अगर खुलकर गुटबाजी देखने को मिली थी तो इससे पार्टी की कोशिशों को झटका लग सकता है.
बीजेपी की अंदरुनी कलह ने बढ़ाई मुश्किल
दरअसल गुरुवार को अयोध्या में बीजेपी की सदस्यता का कार्यक्रम था, जिसमें पूर्व सांसद लल्लू सिंह ये कहकर कार्यक्रम से चले गए कि वो माफियाओं के साथ मंच शेयर नहीं कर सकते हैं. उनका इशारा बीजेपी नेता शिवेंद्र सिंह की ओर माना जा रहा है. सियासी जानकारों का अगर पार्टी नेतृत्व ने इस कलह को शांत नहीं किया तो मिल्कीपुर उपचुनाव जीतना मुश्किल हो जाएगा.
पार्टी के अंदर कलह की ऐसे सामने आ रही है जब पूरा संगठन मिल्कीपुर में उपचुनाव की तैयारियों में जुटा है. बीजेपी इस सीट पर जीत हासिल कर लोकसभा चुनाव में सपा के हाथों फैजाबाद सीट पर मिली हार का बदला लेना चाहती है. ताकि इसका प्रदेशभर में एक बड़ा सियासी संदेश भी जा सके. लेकिन इससे पहले ही पार्टी में वहीं हालात बन रहे हैं जो लोकसभा चुनाव के समय थे.
बीजेपी पूर्व सांसद लल्लू सिंह का नाराजगी को व्यक्तिगत बता रही है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक पूर्व सांसद बीजेपी से नहीं बल्कि बीजेपी एक नेता से नाराज है. इसलिए उन्होंने उस कार्यक्रम का भी बहिष्कार कर दिया. लल्लू सिंह फ़िलहाल अपने स्टैंड से पीछे हटते नहीं दिखाई दे रहे हैं. उनका कहना है कि वो इस तरह के मामला आगे भी उठाए रहेंगे.
डिंपल यादव से होने वाली है अपर्णा की मुलाकात! अखिलेश यादव के नए बयान से बने समीकरण?