पीएम के मुफ्त कोरोना वैक्सीन के ऐलान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर जताया आभार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी के इन फैसलों पर कहा कि, ये जनकल्याणकारी फैसला है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ये सबका साथ सबका विकास को चरितार्थ करता है.
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश देते हुए कई बड़े अहम ऐलान किये. इसके तहत 21 जून से 18 साल से ऊपर वालों को कोरोना का मुफ्त टीका लगाया जाएगा. कोरोना पर काबू पाने के लिये ये केंद्र की तरफ से बड़ा तोहफा है. वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के इस एलान का आभार जताया. उन्होंने कहा कि अब किसी भी राज्य को कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ेगा.
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के संवेदनशील नेतृत्व का ही सुफल है कि अब देश के किसी भी राज्य सरकार को कोविड वैक्सीन प्राप्ति हेतु कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। सभी देशवासियों के लिए भारत सरकार निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 7, 2021
इस जनहितकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।
दीपावली तक चलेगी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
इसके अलावा प्रधानमंत्री द्वारा की गई एक अन्य बड़ी घोषणा जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दीपावली तक आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी सराहना करते हुये कहा कि, ये सबका साथ सबका विकास के मंत्र को चरितार्थ करता है. उन्होंने यूपी के सभी लाभार्थियों के तरफ से पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया.
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में आज केंद्र सरकार द्वारा 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' को दीपावली तक आगे बढ़ाने का निर्णय 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' मंत्र को चरितार्थ करता है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 7, 2021
उत्तर प्रदेश के समस्त लाभार्थियों की ओर से प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।
80 करोड़ लोग होंगे लाभन्वित
सीएम ने ट्वीट करते हुये कहा कि, ये फैसला स्वागत करने योग्य है. साथ ही उन्होंने कहा कि, नवंबर 2021 तक 80 करोड़ देशवासी इससे लाभान्वित होंगे. उन्होंने पीएम को इस निर्णय को जनकल्याणकारी बताया.
आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ को दीपावली तक आगे बढ़ाने का निर्णय अभिनंदनीय है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 7, 2021
नवंबर, 2021 तक 80 करोड़ देशवासी इस योजना से लाभांवित हो सकेंगे।
इस जनकल्याणकारी निर्णय हेतु प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।