UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गोरखपुर (Gorakhpur) को 175.38 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देनेवाले हैं. शुक्रवार से मुख्यमंत्री योगी का दो दिवसीय दौरा शुरू हो रहा है. दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर विकास प्राधिकरण की 116 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. योगी बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में समारोह का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री के सामने खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना के भूखंडों और फ्लैट्स की ई-लॉटरी संपन्न की जाएगी.


दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं मुख्यमंत्री योगी 


समारोह में पांच आवंटियों को मुख्यमंत्री योगी प्रमाण पत्र सौंपेंगे. लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी का अगला कार्यक्रम हर्बल पार्क में है. मुख्यमंत्री योगी जीडीए के विकसित हर्बल पार्क का निरीक्षण कर पौधरोपण भी करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर आगमन शुक्रवार शाम 4:00 बजे होगा. योगी बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री योगी के हाथों 145.67 करोड़ रुपये की लागत से हुए 82 विकास कार्यों का लोकार्पण होगा.


175.38 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की देंगे सौगात


लोकार्पण में सर्किट हाउस के समीप विकसित हर्बल पार्क भी शामिल है. मुख्यमंत्री योगी 29.61 करोड़ रुपये की लागत से 34 विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे. शिलान्यास के तहत 63 परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना का काम सम्मिलित है. जीडीए के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना योजना में पंजीकृत लाभार्थियों से शुक्रवार को योगी बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह पहुंचने की अपील की है. ई-लॉटरी प्रक्रिया का ऑनलाइन सीधा प्रसारण जीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों में जिला प्रशासन तेजी से जुटा हुआ है. सुरक्षा के अलावा ट्रैफिक की व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जा रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं में मुख्यमंत्री योगी के दौरे से जबरदस्त उत्साह है. समारोह स्थल पर सुरक्षा के फुल प्रूफ प्लान बनाए जा रहे हैं.  


https://ekb.abplive.com/#/home


UP News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि जाने वाले पहले PM हैं नरेंद्र मोदी, मीराबाई के जन्मोत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल