गोरखपुर, एबीपी गंगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ दो दिन के दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। सीएम ने बसिया गांव में स्कूल का लोकापर्ण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने हर तबके के लिए विकास योजनाएं बनाईं। उन्होंने कहा कि जनता को बुनियादी सुविधाएं देना हमारा लक्ष्य है। युवाओं के लिए भी कई कार्यक्रम शुरू किये गये हैं। जानकारी देते हुये कहा सीएम ने कहा कि '2 लाख 51 हजार युवाओं को सरकार ने नौकरी दी है। करीब 40 लाख युवाओं को अलग-अलग रोजगार से जोड़ा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जहां रोजगार की संभावनाएं बनेंगी सरकार काम करेंगी। अपने गृह नगर पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि हर गांव में ओपन जिम बने।


इसके बाद उनका गोरखनाथ मंदिर जाने का कार्यक्रम है। दोपहर 12.30 बजे मानसरोवर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद 2.15 बजे दोबारा गोरखनाथ मंदिर आएंगे।


कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास


मुख्यमंत्री शाम चार से पांच बजे के बीच मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में चल रही विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद योगी शाम 5.15 बजे गोरखनाथ मंदिर आकर रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री 21 फरवरी को प्रात: 11 से 12 बजे तक मानीराम के चिउटहा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल में ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ स्मृति सभागार का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद दोपहर 12.20 बजे गोरखनाथ मंदिर वापस आएंगे।


अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा


गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण गीडा के किनारे बसे गांव में मूलभूत सुविधा देने व परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प औद्योगिक घराने से कराने को लेकर की गई पहल के बाद गैलेंट इस्पात लिमिटेड ने सहजनवां ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसिया को गोद लेकर जीर्णोद्वार किया। इसके अलावा लुचुई विद्यालय का भी कायाकल्प किया जाएगा। साथ ही बसिया गांव में आरसीसी सड़क का निर्माण कराया गया। सीएम यहां लोकार्पण करने आएंगे। बुधवार को डीएम के. विजयेंद्र पांडियन, एसएसपी डा. सुनील गुप्ता ने तैयारियों का जायजा लिया। अफसरों ने सीएम के आने वाले रास्ता को देखने के साथ ही कार्यक्रम स्थल पर बनाए जा रहे मंच का भी निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि सीएम योगी गुरुवार को 10 बजे बसिया आएंगे तथा सभा करने के बाद 11 बजे गोरखपुर चल जाएंगे।