CM Yogi Unnao Visit: सीएम योगी के उन्नाव दौरे को लेकर प्रशासन सख्त, इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
Unnao News: हेलीपैड तैयार करने के लिए बड़ी संख्या में मजदूर लगाए गए हैं. पंडाल लगाने का भी काम जोरशोर से चल रहा है. जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है.
CM Yogi Adityanath Unnao Visit: उन्नाव में कल (9 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. प्रथम स्वाधीनता संग्राम 1857 के अमर शहीद राजा राव राम बक्श सिंह की डौडिया खेड़ा में लगाई गई विशाल प्रतिमा का मुख्यमंत्री अनावरण करेंगे. तैयारियों की हकीकत परखने के लिए विधायक आशुतोष शुक्ला डौडिया खेड़ा पहुंचे. उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि शशांक शेखर सिंह भी मौजूद रहे. विधायक आशुतोष शुक्ला ने एडीएम नरेंद्र सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम देने में जुटा हुआ है.
सीए योगी आदित्यनाथ का उन्नाव दौरा कल
हेलीपैड तैयार करने के लिए बड़ी संख्या में मजदूर लगाए गए हैं. पंडाल लगाने का भी काम जोरशोर से चल रहा है. डीडीओ संजय पाण्डेय, एसडीएम क्षितिज द्विवेदी, बीडीओ संध्या रानी, लेखपाल आनंद सिंह, मुन्ना सिंह अवधूत, अजय पाल सिंह, शैलेंद्र सिंह, सोमू सिंह, श्याम सिंह ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह ने इंदामऊ में बैठक की. बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी के कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की. कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जुटाने का लक्ष्य दिया गया है.
तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन
बीजेपी नेता शशांक शेखर सिंह सनी ने कहा कि मुख्यमंत्री की तरफ से जिले में स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा का अनावरण पहली बार किया जा रहा है. जिले के लिए गौरव की बात है. जिलाधिकारी अपूर्व दुबे, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा समेत कई जिम्मेदार अफसरों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया. उन्होंने पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त करने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री योगी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी की गई है. मंच के सामने बैठने की अलग-अलग तरीके से व्यवस्था की गई है.