एक्सप्लोरर
Advertisement
CM Yogi Adityanath: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के छह महीने पूरे, यहां पढ़े क्राइम कंट्रोल से लेकर रोजगार तक 15 बड़ी उपलब्धियां
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली बीजेपी (BJP) सरकार के छह महीने पूरे होने पर हम आपको 15 बड़ी उपलब्धियों के बारे में बता रहे हैं.
Yogi Government 2.0: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली बीजेपी (BJP) सरकार के छह महीने रविवार को पूरे हो गए. इस दौरान योगी सरकार के ओर से छह महीने पूरे होने पर अपने काम को गिनाया जा रहा है. इस दौरान विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) ने सरकार पर विफल होने का भी आरोप लगाया है. वहीं छह महीने पूरे होने पर हम आपको योगी सरकार के 15 बड़े कामों के बारे में बता रहे हैं.
योगी सरकार के 15 बड़े काम
- एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन कर अवैध ड्रग्स और मादक पदार्थों के सौदागरों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई. विशेष अभियान में 2310 ड्रग माफियाओं से 40 करोड़ रूपए के नशीले पदार्थ जब्त किए गए.
- राज्य में थाना स्तर पर 16158 टॉप टेन अपराधियों का चिह्नी करके 83,721 केस दर्ज किए गए और 648 करोड़ रूपए से अधिक की संपत्ति जब्त हुई.
- माफिया और अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित लगभग 21.69 अरब रूपए की संपत्तियां जब्त की गई.
- धार्मिक स्थलों से 75,190 लाउडस्पीकर हटाये गये. इसके अतिरिक्त 50,000 से अधिक लाउडस्पीकरों की ध्वनि कम करायी गयी.
- 68,784 अतिक्रमित स्थलों और 76,196 अवैध पार्किंग स्थलों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया.
- रोजगार पर जोर देते हुए दस हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की भर्ती और 5381 नये पदों को मंजूरी दी गई. इनमें से 86 राजपत्रित और 5295 अराजपत्रित श्रेणी के पद हैं.
- राज्य में 3195 एंटी रोमियो स्क्वॉयड किए गए. इनके द्वारा राज्य में 6,75,143 स्थानों पर 28,33,893 व्यक्तियों की चेकिंग की गई.
- अयोध्या में एसटीएफ की इकाई गठित की गई.
- उत्तर प्रदेश में 70 हजार ओडीओपी कारीगरों को प्रशिक्षण के बाद टूलकिट दिया गया.इसके अलावा ODOP ई-कॉमर्स पोर्टल पर 20 हजार से अधिक उत्पादों की ब्रिकी हुई.
- ODOP की शुरूआत के बाद से राज्य के निर्यात में 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई. 2017-18 में राज्य का निर्यात 88,967 करोड़ रूपए था, जो 2021-22 में बढ़कर 1.56 लाख करोड़ रूपए हो गया.
- गन्ना किसानों को पिछले छह माह में 30,697 करोड़ रूपए का गन्ना मुल्य का भुगतान किया गया.
- राज्य में 296 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन हुआ.
- अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे जेल मैन्युअल में बदलाव किया गया.
- राज्य के 650 गांवों में पाईप पेयजल पहुंचाया गया. इसके अलावा करीब 4.51 लाख घरों में नल कनेक्शन दिए गए.
- ग्रामीण क्षेत्रों में सौभाग्य योजना के तहत 62.18 लाख घरों का विद्युत संयोजन हु्आ और 1,21,324 मजरों का विद्युतीकरण किया गया.
- 150 नई बीएस-6 बसें शुरू की गई. इसके साथ ही 84 बस स्टेशनों का सौंदर्यीकरण के साथ-साथ सात बस स्टेशनों का लोकार्पण हुआ, जबकि पांच बस स्टेशनों का निर्माण प्रगति पर है.
- अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को राजपत्रित पदों पर नियुक्ति के लिए विभिन्न विभागों में 24 पद चिह्नित किए गए.
- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत 1.91 लाख जोड़ों का विवाह हुआ. इसमें अनुदान राशि को 35 हजार रूपए से बढ़ाकर 51 हजार रूपए किया गया. ट्रांसजेंडर वरिष्ठ नागरिकों के लिए अब वृद्धाश्रम की सुविधा उपलब्ध कराई गई.
- मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला के माध्यम से अप्रैल 2022 से अब तक 10.50 करोड़ मरीजों का उपचार किया गया.
- एक जिला-एक मेडिकल कॉलेज की नीति के तहत अब तक 65 मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए. जबकि 22 मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन हैं.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
अविनाश कुमारऑथर, पैरेंट इन एडॉप्शन
Opinion