पौड़ी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) तीन दिन के दौरे पर उत्तराखंड (Uttarakhand) आए हुए हैं. आज सीएम योगी के दौरे का दूसरा दिन है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को पंचूप गांव में अपने घर भी पहुंचे थे. सीएम ने रात अपने घर पर ही बिताई. जानकारी के मुताबिक सीएम योगी घर के एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए यहां पहुंचे हैं.


मुख्यमंत्री योगी आज भी अपने घर पर रूक सकते हैं


वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह भी अपने घर पर रहेंगे. इसके बाद के कोई भी आधिकारिक कार्यक्रम के बारे में फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है. दरअसल सीएम योगी के आगे के कार्यक्रम के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिली है. हालांकि चर्चा है कि वे आज भी अपने घर पर ही रूक सकते हैं और ये भी संभावना जताई जा रही है कि सीएम योगी बुधवार दोपहर बाद देहरादून या हरिद्वार के लिए रवाना होंगे


  सीएम योगी हरिद्वार में संपत्तियों के बंटवारे के एक कार्यक्रम में होंगे शामिल


बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरिद्वार में उत्तराखंड और यूपी की सम्पत्तियों के बंटवारे के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान वह भागीरथी होटल का भी उद्घाटन करेंगे. दरअसल यूपी और उत्तराखंड में अलकनंदा होटल को लेकर 21 साल से विवाद चल रहा था. इसी विवाद को निपटाते हुए दोनों सरकारों ने ये फैसला किया है कि अलकनंदा होटल के पास वाली जमीन यूपी को दे दी जाए. इसी जमीन पर यूपी सरकार ने भागीरथी होटल के नाम से एक अतिथि गृह बनाया है जिसका उद्घाटन सीएम योगी द्वारा किया जाना है.


ये भी पढ़ें


CM Yogi Uttarakahnd Visit: पैतृक गांव पंचूर में अपनी मां से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ


UP NEWS: अयोध्या ने दिया सौहार्द का संदेश, राम जन्मभूमि के पुजारी सत्येंद्र दास ईद की बधाई देने पहुंचे इकबाल अंसारी के घर